ऊना : चुनावों में इस्तेमाल आने वाली ईवीएम-वीवीपैट के दूसरे चरण का रेंडमाइजेशन पूर्ण

ऊना : चुनावों में इस्तेमाल आने वाली ईवीएम-वीवीपैट के दूसरे चरण का रेंडमाइजेशन पूर्ण
WhatsApp Channel Join Now
ऊना : चुनावों में इस्तेमाल आने वाली ईवीएम-वीवीपैट के दूसरे चरण का रेंडमाइजेशन पूर्ण


ऊना : चुनावों में इस्तेमाल आने वाली ईवीएम-वीवीपैट के दूसरे चरण का रेंडमाइजेशन पूर्ण










ऊना, 19 मई(हि. स.)। चुनाव आयोग के सामान्य पर्यवेक्षक श्याम लाल पूनिया की उपस्थिति में उपायुक्त कार्यालय ऊना के एनआईसी कक्ष में रविवार को ईवीएम-वीवीपैट मशीनों का दूसरे चरण की ऑनलाईन रेंडमाइजेशन का कार्य पूरा किया गया।

लोकसभा आम निर्वाचन और विधान सभा उपचुनाव के लिए ऊना जिले के समस्त मतदान केन्द्रों के लिए ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) एवं वीवीपैट मशीनों (वोटर वैरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल) की दूसरे चरण की ऑनलाईन रेंडमाइजेशन में निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त जतिन लाल सहित विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे ।

इस अवसर पर निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव आयोग के सॉफ्टवेयर के जरिये ईवीएम एवं वीवीपैट की पूरी पारदर्शिता के साथ रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया ऑनलाईन की गई है ।

ऊना जिले में लोकसभा निर्वाचन तथा 2 विधानसभा उपचुनावों के मतदान के लिए 976 ईवीएम तथा 1133 वीवीपैट मशीनें प्रयोग में लाई जाएंगी।

ऊना जिले में चुनावों को लेकर 516 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में 118 पोलिंग बूथ हैं। वहां लोकसभा चुनाव के मतदान के लिए 156 ईवीएम (156 सीयू, 156 बीयू) तथा 188 वीवीपैट तथा विधानसभा उपचुनाव के लिए 165 ईवीएम (165 सीयू, 165 बीयू) और 177 वीवीपैट मशीनें दी गई हैं। गगरेट में 91 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, वहां लोकसभा मतदान के लिए 120 ईवीएम (120 सीयू, 120 बीयू) तथा 144 वीवीपैट और विधानसभा उपचुनाव के लिए 127 ईवीएम (127 सीयू,127 बीयू) तथा 136 वीवीपैट मशीनें प्रदान की गई हैं। चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के लिए 102 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। वहां के लिए 135 ईवीएम (135 सीयू, 135 बीयू) और 162 वीवीपैट मशीनें दी गई हैं। वहीं हरोली विधानसभा क्षेत्र में लोकसभा निर्वाचन के लिए 106 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। वहां के लिए 142 ईवीएम (142 सीयू, 142 बीयू) और 169 वीवीपैट मशीनें दी गई हैं। ऊना विस में 99 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। वहां के लिए 131 ईवीएम (131 सीयू, 131 बीयू) और 157 वीवीपैट मशीनें दी गई हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/विकास/उज्जवल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story