पेंशनरों ने की एकमुश्त एरियर भुगतान की मांग

WhatsApp Channel Join Now
पेंशनरों ने की एकमुश्त एरियर भुगतान की मांग






ऊना, 09 मार्च(हि. स.)। हिम आँचल पैंशनर्ज संघ जिला ऊना कार्यकारिणी की एक बैठक प्रधान राज कुमार शर्मा की अध्यक्षता में संपन हुई। जिसमें पैंशनर्ज से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। इस मौके पर रमेश भारद्वाज मुख्य संरक्षक के तौर पर उपस्थित रहे। मंच का संचालन सचिव देसराज मेहता ने किया। सर्वप्रथम दिवंगत आत्माओं की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।

राज कुमार शर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा हाल में जारी नोटिफिकेशन जिसके तहत कर्मचारियों और पैंशनर्ज को पहली जुलाई 2022 से देय महंगाई भत्ते की 4 प्रतिशत दिया जाना था इसी प्रकार से छठे वेतन आयोग के अनुसार पैंशन रिवीजन का प्रथम जनवरी ,2016 से जनवरी,2022 तक के एरियर का भुगतान आठ वर्षों बाद मार्च 2024 से मिलना शुरू होना था संघ ने इस फार्मूले का विरोध किया है क्योंकि इस अधिसूचना के लागू होने से एरियर भुगतान में तीन दशक लग जाते और इस दौरान कई पैंशनर्ज परलोक सिधार जाते। संघ ने इस तरह की अधिसूचना की सर्वस्म्मति से निन्दा की।

उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनावों के दृष्टिगत कभी भी आचार संहिता लग सकती है इसलिए सरकार डीए एरियर की नई अधिसूचना अविलम्ब जारी करे। जैसे पहले पैशनर्ज को एकमुश्त एरियर दिया जाता था वैसे ही मिले। किश्तों में बकाए का भुगतान पैंशनर्ज को स्वीकार नहीं है।

हिम आंचल पैंशनर्ज संघ के स्थापना दिवस का राज्य स्तरीय समारोह डेरा बाबा रुद्रु में 29 मार्च को मनाए जाने के संदर्भ में विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया।

संघ ने मांग की है मैडीकल बिलों के भुगतान हेतु विशेष बजट मुहैया करवाय जाए ताकि लंबे समय से पैंडिंग पैंशनर्ज के बिल पास हो पाएं।

हिन्दुस्थान समाचार/विकास/उज्जवल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story