डीसी पहुंचे माँ चिंतपूर्णी के दरबार
ऊना, 10 अप्रैल (हि. स.)। उत्तरी भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल चिंतपूर्णी में जिलाधीश ऊना जितिन लाल व एसडीम विवेक महाजन ने पूजा अर्चना की और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और उनका कहना है कि चैत्र नवरात्रि मेले में पुख्ता प्रबंध किए गए हैं
उत्तरी भारत के प्रसिद्ध शक्तिपीठ चिंतपूर्णी दरबार में चैत्र नवरात्रि के दूसरे दिन भक्तों की तादाद में कमी पाई गई जिसके कारण चिंतपूर्णी के बाजार में श्रद्धालुओं की कमी के कारण दुकानदारों के चेहरे मुरझाए हुए पाए गए । जिलाधीश उना का कहना है कि मेले के दौरान 450 पुलिस कर्मचारी व गृह रक्षक तैनात किए गए हैं। मेले के दौरान अतिरिक्त सफाई कर्मचारी भी रखे गए हैं। दुकानदारो का कहना है कि मेले से 15 दिन पहले बाजार में अच्छी रौनक रही ।
दोपहर 2:00 के करीब जिलाधीश ऊना जतिनलाल मां चिंतपूर्णी के दरबार में पहुंचे और शीश नवाया। इसके अलावा उन्होंने पूरे चिंतपूर्णी मंदिर परिसर क्षेत्र का निरीक्षण किया और अधिकारियों दिशा निर्देश दिए7 जिलाधीश का कहना है कि मेले के दौरान मंदिर 24 घंटे खुला रहेगा। मेले में मंदिर रात को केवल साफ सफाई के लिए एक घंटे के लिए बंद किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/विकास
/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।