बिक्की पंच की टीम ने जीता फाइनल मुकाबला, 41 हजार मिला ईनाम

बिक्की पंच की टीम ने जीता फाइनल मुकाबला, 41 हजार मिला ईनाम
WhatsApp Channel Join Now
बिक्की पंच की टीम ने जीता फाइनल मुकाबला, 41 हजार मिला ईनाम




ऊना, 15 दिसम्बर(हि. स.)। हरोली विधानसभा क्षेत्र के प्रसिद्ध धार्मिकस्थल डेरा गिड़गिड़ा साहिब जी के संतों की याद में रावमापा पूबोवाल के मैदान में करवाए जा रहे पहले कब्बड्डी कप का गुरूवार रात्रि को समापन हो गया है। उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने टूर्नामेंट में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की ओर विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया।

कब्बड्डी के ओपन मुकाबले में विक्की पंच बिलणा की टीम ने फाईनल मैच में कब्बड्डी दीवाने क्लब को चार अंकों से शिकस्त देकर विजेता का खिताब अपने नाम किया। विजेता टीम के 29 और उप विजेता टीम के 25 पोइंट रहे। वहीं 60 किलो भार वर्ग में हलेड़ा-बिलणा की टीम विनर और क्षेत्रां की टीम रनरअप रही। 48 किलो वर्ग के फाईनल मुकाबले में गुम्मड़ सोनीपत की टीम ने बालीवाल टीम को हराया। आयोजककर्ता हरजिंद्र सिंह व सतनाम सिंह ने बताया कि ओपन की विजेता टीम को 41000 व उपविजेता टीम को 31000 का नगद पुरस्कार दिया गया।

60 किलो भार वर्ग में विनर टीम को 11 हजार व रनरअप को 10 हजार की नगद राशि देकर सम्मानित किया गया। 48 किलो वर्ग में विजेता टीम को 6100 व उपविजेता टीम को 5100 का पुरस्कार दिया गया। इसके अलावा ओपन वर्ग के बेस्ट रेडर कर्मवीर और बेस्ट डिफेंडर अमन को 5100-5100 रूपए का ईनाम दिया गया। इस अवसर पर यूथ कांग्रेस अध्यक्ष प्रशांत राये, वरिष्ठ कांग्रेस नेता विजय डोगरा, लक्खवीर लक्खी सहित अन्य मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/विकास/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story