ऊना अस्पताल में नौकरी का मौका, 151 पदों पर भर्ती, इंटरव्यू 15 को

WhatsApp Channel Join Now

ऊना, 08 जनवरी (हि.स.)। जिला रोजगार अधिकारी ऊना अक्षय शर्मा ने जानकारी दी कि अल्विस अस्पताल, भटोली उपरली, ऊना में विभिन्न श्रेणियों में 151 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए साक्षात्कार 15 जनवरी को प्रातः 10ः30 बजे जिला रोजगार कार्यालय, ऊना में आयोजित किया जा रहा है। इनमें स्टाफ नर्स (आईसीयू, ओटी, एनआईसीयू एवं जनरल वार्ड), रेडियोलॉजी टेक्नीशियन, फिजियोथैरेपिस्ट, फार्मासिस्ट, हाउसकीपिंग स्टाफ, सिक्योरिटी गार्ड, परचेज स्टाफ, बायो-मेडिकल स्टाफ, स्टोरकीपर, मेंटेनेंस स्टाफ, आईटी स्टाफ, अकाउंट्स/बिलिंग स्टाफ, फ्रंट ऑफिस स्टाफ, कॉल सेंटर स्टाफ, मार्केटिंग स्टाफ, पेशेंट कोऑर्डिनेटर तथा मेडिकल ऑफिसर के पद शामिल है।

अक्षय शर्मा ने बताया कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता और अनुभव की शर्तेर् पदानुसार तय की गई हैं जिसमें 8वीं, 10वीं, 12वीं, डिप्लोमा, ग्रेजुएशन, बीटेक, डी फार्मा, बी फार्मा, बीएससी नर्सिंग, जीएनएम, बीपीटी, एमएससी आईटी, बी कॉम, एम कॉम से लेकर बीएएमएस एवं एमबीबीएस डिग्री शामिल है। उन्होंने बताया कि आयु सीमा सामान्यतः 18 से 35 वर्ष (कुछ पदों के लिए 20 से 45 वर्ष तक) निर्धारित की गई है तथा वेतन योग्यता एवं अनुभव के अनुसार तय किया जाएगा।

जिला रोजगार अधिकारी ऊना, अक्षय शर्मा ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी कैंपस इंटरव्यू में भाग लेने के लिए अपनी शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, जन्म तिथि प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय का पंजीकरण कार्ड, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो, सभी दस्तावेजों की मूल प्रतियां एवं स्व-प्रमाणित छायाप्रतियां तथा अद्यतन बायोडाटा साथ लेकर उपस्थित हो सकते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकास कौंडल

Share this story