आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के भरे जाएंगे 18 पद, एक जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन

WhatsApp Channel Join Now

ऊना, 09 जून (हि.स.)। बाल विकास परियोजना हरोली के तहत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के 8 और सहायिकाओं के 10 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। सीडीपीओ हरोली शिव सिंह ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपने आवेदन सादे कागज पर भर के 1 जुलाई सायं 5 बजे तक बाल विकास परियोजना कार्यालय हरोली में जमा करवा सकते हैं।

शिव सिंह ने बताया कि आंगनवाड़ी केंद्र शाह मुहल्ला भदसाली, अप्पर कांगड़ वर्तमान, भदौडी, जननी-2, भदसाली हरिजन बस्ती, खत्री बस्ती पंजावर, ललड़ी-1 वर्तमान और बीटन के गुज्जर मुहल्ला-2 में एक-एक पद आंगनवाडी वर्करों का भरा जाएगा। इसके अतिरिक्त आंगनबाड़ी केंद्र पादा मुहल्ला पूबोवाल, गऊआ मुहल्ला दुलैहड़, ब्रह्ामण मुहल्ला गोंदपुर जयचंद, राजपूत तरखान मुहल्ला गोंदपुर जयचंद, बीवडू मुहल्ला दुलैहड़, ब्रह्ामण मुहल्ला सिंगा, भरवाल मुहल्ला ललड़ी, लोहार मुहल्ला बढ़ेड़ा, पुरिया मुहल्ला सलोह और बट्टकलां निचली बस्ती में सहायिकाओं का एक-एक पद भरा जाएगा।

उन्होंने बताया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और आंगनवाड़ी सहायिका हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास निर्धारित की गई है। प्रार्थी की आयु 18 से 35 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। अभ्यर्थी संबंधित आंगनवाड़ी केंद्र के सर्वे क्षेत्र का सामान्य निवासी होना चाहिए। प्रार्थी के परिवार की वार्षिक आय 50 हजार से अधिक नही होनी चाहिए जिसका प्रमाण पत्र नायब तहसीलदार/तहसीलदार/कार्यकारी मजिस्ट्रेट अधिकारी द्वारा प्रमाणित/प्रतिहस्ताक्षरित होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि विज्ञापित पदों के लिए चयन कुल 25 अंकों में से योग्यता के आधार पर होगा। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और आंगनवाड़ी सहायिका के लिए जमा दो के अंक प्रतिशतता के अधिकतम पास अंक के आधार पर शैक्षणिक योग्यता के लिए अधिकतम 10 अंक दिए जाएंगे, जिसमें जमा दो में अंकों का प्रतिशत अधिकतम 7 अंकों के अधीन आनुपातिक आधार पर होगा। उच्च शैक्षणिक योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों को 3 अतिरिक्त अंक दिए जाएंगे, जिसमें स्नातक के लिए 2 अंक तथा स्नातकोत्तर और ऊपर के लिए 1 अंक रखा गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकास कौंडल

Share this story