हिमाचल आने वाले टूरिस्ट ध्यान दें, ज्यादा कैश लेकर ना करें यात्रा
ऊना, 10 अप्रैल (हि. स.)। आगामी चुनावों को लेकर हिमाचल व पंजाब पुलिस की संयुक्त बैठक जिला ऊना में हुई। जिसकी अध्यक्षता डीजीपी संजय कुंडू ने की। जबकि डीआईजी नॉर्दन रेंज अभिषेक दुल्लर व एसपी ऊना राकेश सिंह, एसपी कांगड़ा, एसपी नूरपुर, एसएसपी रोपड़ व एसपी होशियारपुर आदि पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। डीजीपी संजय कुंडू ने कहा कि भारतीय चुनाव आयोग ने चुनाव घोषित किया है। इसके मद्देनजर हिमाचल पंजाब सीमा क्षेत्र पर व्यवस्था हाई अलर्ट पर रखने का निर्णय बैठक में हुआ है। सीमा क्षेत्र पर संवेदनशील इलाकों को लेकर भी रणनीति तैयार की गई है।
उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव में कच्ची शराब के वितरण बिल्कुल नहीं होने दिया जाएगा। इस पर दोनों क्षेत्रों की पुलिस अलर्ट पर रहेगी।
उन्होंने कहा कि बॉर्डर क्षेत्र की शराब की दुकानों की मैपिंग पुलिस द्वारा की जाएगी। संजय कुंडू ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के सीमा के कुल 107 इंटर स्टेट नाके हैं। इसमें से 66 नाके पंजाब के साथ लगते हैं। इसी मद्देनजर कई मसलों पर सहमति बनी है। ताकि यहां पर चुनाव में राष्ट्रीय शांति का कोई खलल न पड़े। पुलिस अधिकारियों को इस बात को सुनिश्चित करने को कहा गया है कि चुनाव में किसी प्रकार की अफवाह न फैले। इसके लिए सोशल मीडिया पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव के बीच टूरिस्ट सीजन भी चरम पर होगा। ऐसे में दोनों राज्यों से पर्यटक आते जाते हैं।
इसलिए पंजाब पुलिस से आग्रह किया है कि अपने क्षेत्र में टूरिस्ट से ज्यादा कैश और शराब न लेकर आने की जानकारी साझा करें। बैठक में दोनों क्षेत्रों की पुलिस ने अफीम, चरस तो पंजाब से आने वाले चिट्टे के नशे की रोकथाम को लेकर व्यापक रणनीति बनाई।
हिन्दुस्थान समाचार/विकास/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।