कन्या की शादी को आर्थिक मदद, इनरव्हील ने की हेल्प

WhatsApp Channel Join Now
कन्या की शादी को आर्थिक मदद, इनरव्हील ने की हेल्प


ऊना, 07 अक्टूबर (हि.स.)। इन्नर व्हील क्लब ऊना ने सोमवार को ऊना मुख्यालय पर एक मेहनतकश परिवार की बेटी की शादी में सहयोग करते हुए राशन, बर्तन व 5100 रूपए शगुन के रूप में भेंट किया। क्लब प्रधान रमा कंवर, सचिव शोभा सोनी, कैशियर रेखा शर्मा, आईएसओ सुमन पुरी, सदस्य पूजा कपिला व अन्य सदस्यों ने क्षेत्र के एक परिवार की बेटी की शादी के लिए करीब पांच हजार रूपए का राशन, डिनर सेट, बर्तन व 5100 रूपए शगुन के रूप मेंं प्रदान किए। उन्होंने बेटी के उज्जवल भविष्य व सुखद दांपत्य जीवन के लिए भी शुभकामनाएं दी।

क्लब प्रधान रमा कंवर व सचिव शोभा सोनी ने कहा कि इन्नर व्हील क्लब अपने सदस्यों के सक्रिय सहयोग से समाज सेवा के विभिन्न प्रकल्प चला रहा है। उन्होंने कहा कि इसके तहत मेधावी विद्यार्थियों को शिक्षा पुरी करने के लिए छात्रवृति, स्कूली बच्चों को पाठय सामग्री,चिक्तिसा शिविरों का आयोजन,पौधारोपण,विभिन्न जनजागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकास कौंडल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story