हिमाचल में फेल हुआ भाजपा का मिशन लोटस : मुकेश अग्निहोत्री
ऊना, 19 मई(हि. स.)। हरोली विधानसभा क्षेत्र के घालूवाल में आयोजित युवा आक्रोश रैली में उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री भाजपा पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि हिमाचल में भाजपा का मिशन लोटस फेल हो गया है। पूरे हिमाचल के युवा आज आक्रोशित हैं कि भाजपा ने छलबल से हिमाचल की सरकार गिराने का असफल प्रयास किया। अब युवा वर्ग व हिमाचल की जनता लोकसभा व विस उपचुनावों में भाजपा को सबक सिखाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हिमाचल लोकसभा की चारों सीटें जीतने के साथ-साथ सभी उपचुनावों में भी जीत दर्ज करेगी।
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कांग्रेस की सरकार हमेशा से ही कल्याणकारी सरकार रही है और समय-समय पर युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाती रही है और भविष्य में भी सरकारी व निजी क्षेत्र में रोजगार के द्वार सरकार खोलेगी। उन्होंने कहा कि सरकारी, उद्योग,स्वरोजगार के साधन हो इन सब में हिमाचलियों को प्राथमिकता मिले इसको लेकर के हम काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जल शक्ति विभाग में 10 हजार से अधिक भर्ती की जा रही है ,परिवहन विभाग में 350 से अधिक भर्ती की जा रही है ।उन्होंने कहा कि सभी नॉकरीया को जुलाई में पूरा करने का लक्ष्य रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके अलावा प्रदेश के मुख्यमंत्री के निर्देश पर सभी मंत्री भी अनेक विभागों में सरकारी रोजगार देने के लिए विशेष काम कर रहे हैं ।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने युवाओं के साथ जो वायदा किया है उसे पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज नई सोच के साथ आगे बढ़ने का समय है। उन्होंने कहा कि सस्ती शिक्षा मिले, स्वास्थ्य अच्छा मिले इसके लिए काम करने की जरूरत है ।उन्होंने कहा कि इस देश में फ्री एजुकेशन व हेल्थ सर्विसेज देना आने वाले समय में एजंडा में आएगा। उन्होंने कहा कि मैं आज यह बात कर रहा हूं तो आपको लग सकता है कि यह संभव नहीं है लेकिन याद रखें आने वाले समय में सरकारों को स्वस्थ व शिक्षा को लेकर के मंथन करना पड़ेगा यह फ्री उपलब्ध हो इसके लिए काम करना पड़ेगा।
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि अब चुनावी मौसम चल रहा है और कई भाजपा के राजनेता, कार्यकर्ता आपके पास आकर बोलेंगे कि ये मुकेश का चुनाव नही है। इन लोगों से सावधान रहना है और कांग्रेस के प्रत्याशी को वोट करके विजय बनाना है।
घालुवाल के में आयोजित ये युवा आक्रोश रैली कांग्रेस यूथ अध्यक्ष प्रशांत राये के नेतृत्व में हुई, सैकड़ो की संख्या में युवाओं ने भाग लिया और उपमुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया गया। इस सम्मेलन में आस्था अग्निहोत्री, हमीरपुर के कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल रायजादा की धर्मपत्नी अंजना रायजादा विशेष रूप से उपस्थित रही।
हिन्दुस्थान समाचार/विकास/उज्जवल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।