राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने मनाया 53वां स्थापना दिवस

राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने मनाया 53वां स्थापना दिवस
WhatsApp Channel Join Now
राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने मनाया 53वां स्थापना दिवस




ऊना, 13 दिसम्बर (हि. स.)। राज्य कर एवं आबकारी विभाग द्वारा डीआरडीए हॉल ऊना में 53वां स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य कर एवं आबकारी, केंद्रीय प्रवर्तन क्षेत्र ऊना संयुक्त आयुक्त विनोद कश्यप ने की। स्थापना दिवस के अवसर पर विनोद कश्यप ने बताया कि राज्य के विकास में विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। उन्होंने विभाग के उपस्थित सभी अधिकारियों से राजस्व संग्रह को बढ़ाने के लिए कड़ी मेहनत करने का आहवान किया।

इस मौके पर जिला के टॉप कर दाताओं को विभाग की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त 53वें स्थापना दिवस पर इंडस्ट्रिल एसोसियशन जिला ऊना, प्रैस कल्ब ऊना व जिला बार एसोसियशन के पदाधिकारियों को भी सम्मानित किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/विकास/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story