राम मंदिर पर डिप्टी सीएम ने दी बधाई

राम मंदिर पर डिप्टी सीएम ने दी बधाई
WhatsApp Channel Join Now
राम मंदिर पर डिप्टी सीएम ने दी बधाई




ऊना, 23 जनवरी (हि. स.)। अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण पर मुकेश अग्निहोत्री ने बधाई दी है। उन्होंने कहा कि राम सबके हैं राम सबमे में हैं । मुकेश अग्निहोत्री ने बनोडे महादेव व शीतला माता मंदिर में माथा-टेका। वही संत बाबा बाबा जी महाराज के आश्रम में पहुंचकर महाराज से आशीर्वाद लिया।

वहीं दो फरवरी से आयोजित होने वाले वार्षिक कार्यक्रम के लिए निमंत्रण भी दिया। मुकेश अग्निहोत्री ने महाराज द्वारा दिए गए निमंत्रण को स्वीकार किया । उन्होंने कहा कि महाराज का आदेश 5 फरवरी को शोभा यात्रा में पहुंचने का है। मैं जरूर इस शोभायात्रा में भाग लेकर पुण्य का भागीदार बनुगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय संत बाबा लाल जी महाराज हिमाचल के नाम को ऊंचा कर रहे हैं ,कृष्ण भक्ति के साथ श्रद्धालुओं को जोड़ रहे हैं, राम भक्त के साथ श्रद्धालुओं को जोड़ रहे हैं ।

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हम जल्द अयोध्या जाकर श्री राम लाल के दर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि हिमाचल की देवभूमि के मंदिरों में सुधार हो, सुविधाओं में इजाफा हो, इसके लिए बेहतर योजना बनाकर के काम किया जा रहा है और लगातार हम इस पर आगे बढ़ रहे हैं। मां चिंतपूर्णी के विकास के कार्यों को गति दे दी गई है।

संत बाबा बाल जी महाराज ने कहा कि मुकेश अग्निहोत्री समाज के कल्याण के लिए काम कर रहे हैं। विकास के लिए काम कर रहे हैं। लोगों को नशे के प्रति जागरूकता का संदेश दे रहे हैं । उन्होंने कहा कि धर्म के प्रति उनकी आस्था है।

हिन्दुस्थान समाचार/विकास/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story