इंडस्ट्री एसोसिएशन ने डिप्टी सीएम से की मुलाकात

WhatsApp Channel Join Now
इंडस्ट्री एसोसिएशन ने डिप्टी सीएम से की मुलाकात


ऊना, 17 जनवरी (हि.स.)। टाहलीवाल कार्यालय संवाददाता हरोली ब्लॉक इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री से शनिवार को मुलाक़ात कर हरोली में प्रस्तावित बहुप्रतीक्षित टूल प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने में दिए गए सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कौशल ने कहा की सरकार की इस पहल से क्षेत्र के औद्योगिक इतिहास में एक निर्णायक मोड़ और संजीबनी मिलेगी हरौली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बाथू-बाथरी औद्योगिक क्षेत्र स्थित कॉमन फैसिलिटी सेंटर के समीप प्रस्तावित यह टूल प्रोजेक्ट स्थानीय उद्योगों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण सिद्ध होगा इसके स्थापित होने से उद्योगों को अब औजार, डाई और फिक्स्चर जैसी आवश्यकताओं के लिए बाहरी राज्यों अथवा दूरस्थ स्थानों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा इससे समय, लागत और संसाधनों की बचत होगी तथा उत्पादन क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।

कौशल ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा 50 लाख रुपये की प्रारंभिक वित्तीय सहायता टूल रूम खाते में जमा कर दी गई है, जिससे परियोजना के क्रियान्वयन की दिशा में ठोस और उत्साहवर्धक कदम बढ़ा है यह सहायता उद्योग जगत के लिए आश्वासन का प्रतीक है और इससे उद्यमियों में नया विश्वास एवं ऊर्जा का संचार हुआ है।

उद्योग प्रतिनिधियों ने उपमुख्यमंत्री से इस प्रतिष्ठित परियोजना के शिलान्यास हेतु एक उपयुक्त तिथि प्रदान करने का आग्रह किया है ताकि कार्य शीघ्र आरंभ होकर धरातल पर उतर सके। एसोसिएशन के महासचिव रोहित वर्मा ने कहा की हरौली क्षेत्र में बल्क ड्रग पार्क सहित अन्य विकास योजनाओं को लेकर सरकार की दूरदर्शी सोच की भी सराहना की गई है।

हरोली के औद्योगिक समुदाय ने विश्वास व्यक्त किया है कि सरकार के मार्गदर्शन और सतत सहयोग से यह टूल प्रोजेक्ट न केवल स्थानीय उद्योगों को तकनीकी रूप से सशक्त बनाएगा बल्कि रोजगार के नए अवसर सृजित करेगा और क्षेत्र को औद्योगिक विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएगा। यह परियोजना हरौली को प्रदेश के प्रमुख औद्योगिक केंद्रों में स्थापित करने की दिशा में एक मजबूत आधार सिद्ध होगी।

हिन्दुस्थान समाचार / विकास कौंडल

Share this story