50 लाख से बनेगा सामुदायिक भवन, डिप्टी सीएम ने रखी आधारशिला

50 लाख से बनेगा सामुदायिक भवन, डिप्टी सीएम ने रखी आधारशिला
WhatsApp Channel Join Now
50 लाख से बनेगा सामुदायिक भवन, डिप्टी सीएम ने रखी आधारशिला






ऊना, 12 मार्च (हि. स.)। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने मंगलवार को हरोली निर्वाचन क्षेत्र के गांव भदसाली में 50 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाले श्री गुरू रविदास सामुदायिक भवन की आधारशिला रखी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस भवन के निर्मित होने पर स्थानीय लोगों बड़े आयोजनों के लिए सुविधा मिलेगी।

उन्होंने कहा कि संत श्री गुरू रविदास ने समाज में जातिगत भेदभाव को दूर कर सामाजिक एकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि गुरू रविदास धार्मिक प्रवृत्ति के व्यक्तित्व थे तथा उनकी शिक्षाओं को हमें भी ग्रहण करना चाहिए।

इस अवसर पर मन्दिर कमेटी के प्रधान मास्टर भगत राम ने समस्त गांववासियों की ओर से इस पुनीत कार्य के लिए उपमुख्यमंत्री का धन्यवाद किया तथा कहा कि उपमुख्यमंत्री ने हरोली विधानसभा के विकास के लिए निरंतर नये से नये विकासकार्याें को अंजाम देकर समाज कल्याण की दिशा में बेहतरीन कार्य कर रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/विकास/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story