उपायुक्त ने इंदिरा खेल स्टेडियम के साथ विभिन्न संस्थानों का किया निरीक्षण
ऊना, 05 फरवरी (हि. स.)। उपायुक्त जतिन लाल ने सोमवार को नेशनल करियर सर्विस सेंटर, प्रेम आश्रम (विशेष स्कूल) व इंदिरा गांधी खेल स्टेडियम का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने कहा कि जिला में युवाओं का रूझान खेलों के प्रति पैदा करने के लिए खेल स्टेडियम में आवश्यक सभी सुविधाएं उपलबध करवाई जाएंगी ताकि जिला के खिलाड़ियों को खेल के लिए उचित मंच उपलब्ध करवाया जा सके।
सोमवार को उपायुक्त ने खेल स्टेडियम में सभी खेल मैदान व इंडोर स्टेडियम की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने खेल विभाग के अधिकारियों व खेल कोचों के साथ खेल मैदानों में खिलाड़ियों के लिए अतिरिक्त सुविधाएं प्रदान करने पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि इंडोर स्टेडियम में टेबल टेनिस, बैडमिंनट व जुडो खेल की सुविधाएं उपलबध है। जतिन लाल ने कहा कि इंडोर स्टेडियम की मुरम्मत करवाने के लिए लोक निर्माण विभाग से प्राकलन तैयार करवाया जाएगा ताकि खेलों को बढ़ावा दिया जा सके और खिलाड़ियों के साथ-साथ स्थानीय लोगों को बेहतर सुविधा प्रदान हो सके।
जतिन लाल ने कहा कि इंदिरा गांधी खेल स्टेडियम को भी बेहतर व व्यवस्थित खेल मैदान बनाने का प्रयास किया जाएगा ताकि खिलाड़ियों को उनकी रूचि के अनुसार खेल मैदान की सुविधा मिल सके।
उपायुक्त ने नेशनल करियर सर्विस सेंटर का निरीक्षण किया और वहां प्रशिक्षण ग्रहण कर रहे विशेष बच्चों से मुलाकात की तथा उनके साथ विभिन्न विषयों पर चर्चा की।
उपायुक्त ने प्रेम आश्रम विशेष स्कूल में जाकर बच्चों से मुलाकात की तथा स्कूल के विशेष बच्चें के साथ टेबल टेनिस भी खेला। विशेष बच्चों ने उपायुक्त के साथ हाथ मिलाया और नमस्तें की जिससे बच्चें काफी खुश हुए। उपायुक्त ने वहां के अध्यापकों से कहा कि इन बच्चों को भरपूर प्यार दें और प्यार से ही बच्चों को उनकी क्षमता के अनुसार पढ़ाएं ताकि बच्चों को अच्छा अनुभव हो सके।
हिन्दुस्थान समाचार/विकास/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।