युवा पीढ़ी व देश के भविष्य के लिए नशा एक गंभीर चुनौती : जतिन लाल

युवा पीढ़ी व देश के भविष्य के लिए नशा एक गंभीर चुनौती : जतिन लाल
WhatsApp Channel Join Now
युवा पीढ़ी व देश के भविष्य के लिए नशा एक गंभीर चुनौती : जतिन लाल


युवा पीढ़ी व देश के भविष्य के लिए नशा एक गंभीर चुनौती : जतिन लाल






ऊना, 20 फरवरी (हि. स.)। युवा देश का भविष्य है तथा युवा पीढ़ी व देश के भविष्य के लिए नशा एक गंभीर चुनौती है जिसे निपटने के लिए समाज के सभी वर्गों को संयुक्त प्रयास करने की आवश्यकता है। यह प्रेरणादायक विचार उपायुक्त जतिन लाल ने राजकीय महाविद्यालय ऊना में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा नशे की रोकथाम के बारे में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित कालेज छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।

उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी में नशे के बढ़ते प्रचलन की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन द्वारा खेल व फिटनेस से संबंधित गतिविधियों को प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने महाविद्यालय के विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वे जीवन में सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ें तथा तनाव मुक्त वातावरण में रहते हुए जीवन में हर परिस्थिति में बुरी संगति से बचें।

उन्होंने कहा कि स्थाई सफलता व्यक्ति को केवल निरंतर परिश्रम व प्रयासों से ही हासिल हो सकती है इसलिए विधार्थियों को अपने जीवन में कठिन परिश्रम के साथ निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए तभी निर्धारित लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। उन्होंने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वे जीवन में कभी भी नशा न करने का संकल्प ले तथा इसके बारे में अन्य लोगों को भी प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि सरकार व जिला प्रशासन द्वारा नशा मुक्त समाज की परिकल्पना को साकार करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं तथा समाज के सभी वर्गों के सहयोग से इसे साकार किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/विकास/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story