कुलदीप सिंह दयाल ने ‘सामर्थ्य’ को दिया 11 हजार का अंशदान

WhatsApp Channel Join Now
कुलदीप सिंह दयाल ने ‘सामर्थ्य’ को दिया 11 हजार का अंशदान


ऊना, 29 अगस्त (हि.स.)। ऊना के बाल विकास परियोजना अधिकारी कुलदीप सिंह दयाल ने अपनी सेवानिवृत्ति के अवसर पर एक प्रेरणादायक पहल करते हुए जिला प्रशासन के सामर्थ्य कार्यक्रम के लिए 11 हजार रुपये का अंशदान दिया। दयाल 31 अगस्त को सरकारी सेवा से सेवानिवृत्त हो रहे हैं। उन्होंने गुरुवार को यह चेक उपायुक्त कार्यालय में डीसी जतिन लाल को सौंपा।

उपायुक्त जतिन लाल ने दयाल की उदारता और इस नेक कार्य की सराहना करते हुए इसे समाज के प्रति एक महत्वपूर्ण और प्रेरणादायक कदम बताया। उन्होंने सभी जिला वासियों से इस पहल में शामिल होने और अपनी सामर्थ्य के अनुसार आर्थिक सहयोग देने की अपील की है।

बता दें, ऊना जिला प्रशासन के सामर्थ्य कार्यक्रम का उद्देश्य जिले के युवाओं, महिलाओं और समाज के विभिन्न वर्गों को सशक्त बनाना है। इसके तहत गरीब परिवारों की बच्चियों की उच्च शिक्षा के लिए 2 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता प्रदान करने भी प्रावधान किया गया है। वहीं इसमें बेटियों की शादी के लिए भी मदद का प्रावधान है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकास कौंडल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story