हमीरपुर हाई-वे पर पलटी पिकअप, 15 श्रद्धालु घायल

हमीरपुर हाई-वे पर पलटी पिकअप, 15 श्रद्धालु घायल
WhatsApp Channel Join Now
हमीरपुर हाई-वे पर पलटी पिकअप, 15 श्रद्धालु घायल






ऊना, 19 अप्रैल (हि. स.)। जिला मुख्यालय के समीपवर्ती समूर खुर्द में ऊना-हमीरपुर हाईवे पर शुक्रवार को पंजाब के श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलट गई। हादसे में करीब 15 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनमें से 12 वर्षीय विशाल व आठ वर्षीय अनिरुद्ध की गंभीर हालत देखते हुए ऊना से पीजीआई रैफर किया गया है।

जानकारी के मुताबिक बाबा बालक नाथ से अमृतसर के लिए लौट रहे श्रद्धालुओं की पिकअप समूर खुर्द में बेकाबू होकर बीच सडक़ पर पलट गई। हादसे में हर वर्ग के श्रद्धालुओं को चोटें आई हैं। जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद और एंबुलेंस के माध्यम से क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सा अधिकारियों और पैरामेडिकल स्टाफ के कर्मचारियों ने तुरंत उन्हें प्राथमिक उपचार दिया।

हादसे की चपेट में आए श्रद्धालु ने बताया कि वे पंजाब के अमृतसर के रहने वाले हैं और बाबा बालक नाथ माथा टेकने के लिए गए थे। जहां से वापस घर लौटते वक्त उनके साथ समूर खुर्द में यह हादसा पेश आ गया। उन्होंने कहा कि समूर कलां में तीखे मोड़ पर पिकअप चालक गाड़ी पर नियंत्रण नहीं रख पाया। जिसके चलते पिकअप ट्राला बीच सडक़ पलट गई और हादसे में सभी श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना स्थल पर गाड़ी सवार श्रद्धालुओं की चीखे सुनकर आसपास के लोग तुरंत गाड़ी की तरफ भागें और उन्होंने श्रद्धालुओं को संभाला। तुरंत एंबुलेंस के माध्यम से सभी लोगों को अस्पताल शिफ्ट किया गया।

क्षेत्रीय अस्पताल ऊना के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. विकास चौहान ने बताया कि घायलों में तीन श्रद्धालुओं की हालत ज्यादा नाजुक है। इनमें से दो बच्चों को प्राथमिकता के आधार पर पीजीआई रैफर कर दिया है। अन्य घायलों को अस्पताल की इमरजेंसी व अन्य वार्डों में उपचार चल रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/विकास/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story