अगर पार्टी टिकट देती है तो नहीं हटूंगा पीछे : रायजादा

अगर पार्टी टिकट देती है तो नहीं हटूंगा पीछे : रायजादा
WhatsApp Channel Join Now
अगर पार्टी टिकट देती है तो नहीं हटूंगा पीछे : रायजादा


अगर पार्टी टिकट देती है तो नहीं हटूंगा पीछे : रायजादा










ऊना, 31 मार्च(हि. स.)। रविवार को पूर्व विधायक व कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सतपाल रायजादा ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक में शिरकत करते हुए चुनावी रणनीति बनाई। साथ ही चुनाव लडऩे की इजाजत भी मांगी। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बुलंद हाथो से हामी भरी।

रायजादा ने बैठक में साफ कहा कि अगर पार्टी में मुझ पर विश्वास जताकर टिकट देती है, तो उसके लिए पूरी तरह से तैयार हूं। उन्होंने कहा कि संगठन ने बहुत कुछ दिया है और पार्टी विश्वास जताती है, तो वह पीछे नहीं हटेंगे। पार्टी की वजह से ही हमारा वजूद है। पार्टी को अब हमारी जरूरत है, तो अपने कार्यकर्ताओं को साथ लेकर जीत दर्ज करेंगे।

उन्होंने कहा कि भाजपा के कुछ लोग बो रहे थे कि पार्टी आपकी शहादत दे दी है, तो उनको कहना चाहता हूं कि कांग्रेस की रीत शहादत है, गांधी परिवार ने शहादत दी। संगठन में महात्मा गांधी और नेहरू जैसे लीडर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा कहती है कि हमारी पार्टी बहुत बड़ी पार्टी है, तो हम उन्हें बताना चाहते हैं कि कांग्रेस पार्टी आमजन की पार्टी है। आम जनता जुड़ी हुई है। इससे बड़ा और क्या हो सकता है।

रायजादा ने कह कि 6 विधायको की जिस तरह से खरीद फरोख्त हुई, पैसों का नंगा नाच हुआ। नेता विपक्ष और बीजेपी वाले कांग्रेस को बेईमान कहते है, लेकिन उनसे पूछना चाहता हूं कि पैसे फैंककर विधायक खरीदने वाले क्या कहलाते हैं। उन्होंने कहा कि पहले भाजपा महिलाओं को 1500 रुपये नहीं मिलने की बात करती रही, जबकि इसकी नोटिफिकेशन जारी कर दी, तो भाजपाईयों को दिक्कत होने लगी।

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में महिलाओं की लड़ाई लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा जनता का खून चूस रही है, लेकिन कांग्रेस जनता की लड़ाई लड़ रही है। उन्होंने कहा कि एमएलए का चुनाव हारने के बाद भी जनता की सेवा में लगा रहा। हार के दिन भी मेरा दफ्तर खुला था और हमेशा जनता के लिए खुला रहेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/विकास/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story