हरोली में 65 युवाओं ने किया रक्तदान

हरोली में 65 युवाओं ने किया रक्तदान
WhatsApp Channel Join Now
हरोली में 65 युवाओं ने किया रक्तदान




ऊना, 14 जनवरी (हि. स.)। उपमंडल क्षेत्र हरोली के गांव नंगल खुर्द में रविवार को ब्रदर्स ग्रुप की तरफ से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में स्थानीय युवाओं द्वारा संयुक्त रूप से 65 यूनिट रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के इस शुभ अवसर पर सुमित शर्मा व स्थानीय पंचायत प्रधान प्रवीण ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।

कैंप आयोजक नव बैंस ने कहा कि रक्तदान एक नेक कार्य है, जो कई लोगों की जान बचा सकता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार भारत में हर साल 12 मिलियन यूनिट रक्त की कमी होती है। रक्त आधान सुविधाओं के अभाव में कई मरीजों की मौत हो जाती है। इसलिए जिम्मेदार नागरिक होने के नाते यह हमारा कर्तव्य है कि हम रक्तदान करें और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित करें।

उन्होंने बताया कि इस कैंप में हरोली क्षेत्र के अलावा जिला ऊना व पंजाब से भी काफी संख्या में युवा पहुंचे हुए थे। इस रक्तदान शिविर में आरएच ऊना ब्लड बैंक के सहयोग से 65 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/विकास/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story