खंड स्तरीय गेम्स संपन्न, विधायक विक्कू ने नवाजे खिलाड़ी

WhatsApp Channel Join Now
खंड स्तरीय गेम्स संपन्न, विधायक विक्कू ने नवाजे खिलाड़ी


खंड स्तरीय गेम्स संपन्न, विधायक विक्कू ने नवाजे खिलाड़ी


ऊना, 8 सितंबर (हि.स.)। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टक्का में चल रही तीन दिवसीय खंड स्तरीय अंडर-19 खेल प्रतियोगिता का रविवार को समापन हो गया। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर कुटलैहड़ क्षेत्र के विधायक विवेक शर्मा ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। जबकि उपशिक्षा निदेशक राजेंद्र कौशल व भारतीय वॉलीबाल टीम के पूर्व कप्तान सुरजीत सिंह राणा विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। मुख्यातिथि ने प्रतियोगिता में विजेता और उपविजेता रही टीमों को स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए विवेक शर्मा ने कहा कि जीवन में पढ़ाई के साथ-साथ खेलों का भी विशेष महत्व है। सीएम सुक्खबिंद्र सिंह सुक्खु की सरकार हिमाचल प्रदेश में शिक्षा व खेल क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर रही है। सुक्खू सरकार ने खिलाड़ियों ने ही खिलाड़ियों की डाईट मनी में बढ़ौतरी की है ताकि खिलाड़ियों को अच्छी सुविधाएं मिल सकें। खेलें हमारा शारीरिक व बौद्धिक विकास करती हैं। इसलिए बच्चों पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए।

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के खिलाड़ी आज अंतर्राष्टीय स्तर पर देश, राज्य व अपने गांव का नाम रोशन कर रहे हैं। विवेक शर्मा ने अपनी ओर से स्कूल के लिए 5100 रूपए की राशि प्रदान की। स्कूल प्रधानाचार्य वरिंद्र कपिल ने तीन दिनों में हुई खेल प्रतियोगिता की रिपोर्ट प्रस्तुत की। इससे पहले भारतीय वॉलीबाल टीम के पूर्व कप्तान सुरजीत राणा ने भी खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उन्हें खेलों में अपना बेस्ट देने के लिए प्रेरित किया। प्रतियोगिता के अंतिम दिन खेले गए फाईनल मुकाबलों में खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। चैस का फाईनल मुकाबला रावमापा धमांदरी और हाई स्कूल तनोह के बीच खेला गया। जिसमें रावमापा धमांदरी स्कूल विजेता रहा। कुश्ती खेल प्रतियोगिता में ओवरऑल का खिताब रावमापा थानाकलां के नाम रहा, जबकि रावमापा बसाल रनरअप रही। खो-खो प्रतियोगिता में रावमापा धुंदला विजेता और रावमापा मंदली उपविजेता रही। वॉलीवाल में रावमापा बंगाणा ने रावमापा अरलू को मात देकर विजेता का खिताब जीता। कब्बड्डी प्रतियोगिता में रावमापा थानाकलां विजेता और रावमापा बुधान उपविजेता रहे।

बैडमिंटन के मुकाबलों डीएवी लठियाणी ने रावमापा बंगाणा को हराकर विजेता का खिताब जीता। इस अवसर पर उपशिक्षा निदेशक मेजबान स्कूल के प्रधानाचार्य वरिंद्र कपिल, विवेक जसवाल, पीआर भाटिया, जगरूप राणा, यशपाल सिंह, अरूण शर्मा, प्रवीण कुमार, डीपीई असीम कुमार, रमन कुमार, मनोज कुमार सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहे।

वहीं भारतीय वॉलीबाल टीम के कप्तान रह चुके हटली गांव सुरजीत सिंह ने कहा कि एक खिलाड़ी के लिए अच्छी डाईट और रेस्ट सबसे ज्यादा जरूरी है। आजकल देखने में आ रहा है कि खिलाड़ी अच्छी डाईट और रेस्ट नही करते। जिसके चलते वे नशा लेने लग जाते हैं और धीरे-धीरे नशे के आदि हो जाते हैं। इसलिए खिलाड़ी अच्छी नींद और डाईट जरूर लें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकास कौंडल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story