भाजयुमो ऊना मंडल की कार्यकारिणी घोषित
ऊना, 25 दिसम्बर(हि. स.)। भारतीय जनता युवा मोर्चा ऊना मंडल के अध्यक्ष रूपिंदर सिंह देहल ने विधायक ऊना सतपाल सिंह सत्ती व मंडल अध्यक्ष हरपाल गिल गोगी से विस्तृत चर्चा के बाद ऊना मंडल के कार्यकारिणी सदस्यों की घोषणा की है। जिसमें लाल सिंघी से गुरमीत सैनी, अप्पर अरनियाला से विवेक धीमान, जसप्रीत सिंह, राकेश कुमार, लोअर अरणियाला से पंकज सैनी व शेखर सैनी, मलाहत से अजय शर्मा व अंकू राजपूत, बसोली से सुखविंदर ढेसी, भड़ोलिया कलां से कपिल देव, जलग्रां से मयंक शर्मा, जलग्रां से बंटी राय, लक्की धीमान, दमन रायजादा, शिव राणा, रामपुर से अंकित शर्मा, निशांत व कृष्ण चौधरी, कुठार खुर्द से चंदन कुमार, भूपिंदर व राजेश कुमार, कुठार कलां से बलविंदर चौधरी, बेअंत चौधरी व मुनीश कुमार, देहलां अप्पर से अमनदीप सिंह मिन्हास, बलबीर सिंह देहल, देहलां लोअर से परीक्षित मेनन, एकानंद शर्मा व राधा रमण, भड़ोलियां कलां से सौरव शर्मा, बडैहर से नवाब सिंह, सुनेहरा से विनोद बॉबी, आबादा बराना से गौरव, बारसरा से अजय कुमार, जनकौर से राकेश कुमार, झूडोवाल से पंकज चौधरी, जसबीर जस्सी, नंगड़ा से हरीश चौधरी, अमन चौधरी, पंकज जोशी, नीतीश शर्मा, रायपुर से हिमांश अग्निहोत्री व अरुण कुमार सोनू, छत्तरपुर से विशाल, कुलबीर सिंह व मुनीश चौधरी, लमलेहड़ा से गौरव गर्ग, भटौली से कुणाल व अभिषेक शर्मा, जखेड़ा से साहिल व सतीश कुमार, फतेहवाल से विशाल कुमार, अजौली से अंशुल कपिला, केशव कपिला, बनगढ़ से नमन राणा व विजय कुमार, सनोली से अमनदीप सिंह व गुरदीप सिंह, चरतगढ से महेश नायर व अमन कुमार, सासन से मोहित कुमार व तुषार कुमार को सदस्य बनाया गया हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/विकास/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।