भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी: टंडन

WhatsApp Channel Join Now
भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी: टंडन


ऊना, 25 अगस्त (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी द्वारा पहली सितंबर से शुरू किया जा रहे हैं सदस्यता अभियान को लेकर रविवार को पार्टी कार्यालय दीपक कमल में रूपरेखा तैयार करने को लेकर विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सह प्रभारी संजय टंडन ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी 17 करोड़ सदस्यों के साथ विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है।

उन्होंने कहा कि अब एक बार फिर पार्टी का सदस्यता अभियान शुरू हो रहा है जिसमें राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की गई कार्यशाला के सभी दिशा निर्देश प्रदेश स्तर पर साझा किए गए। और अब जिला स्तर पर इस बैठक को आयोजित करते हुए सदस्यता अभियान की जमीनी रूपरेखा तैयार की जा रही है। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर सदस्यता अभियान को सफल बनाने में जुट जाएंगे। पहली सितंबर से इस अभियान को नई गति प्रदान करते हुए भाजपा को एक बार फिर विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के रूप में सुशोभित किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकास कौंडल / सुनील शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story