अनुराग ठाकुर ने रुद्रानंद आश्रम में लगाया झाड़ू, बोले अयोध्या बनेगा प्रसिद्ध पर्यटन स्थल
ऊना, 14 जनवरी (हि. स.)। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री व हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद अनुराग ठाकुर ने अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के उपलक्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर धार्मिक स्थलों के स्वच्छता अभियान के तहत उत्तर भारत के प्रसिद्ध डेरा बाबा रूद्रानंद में स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने डेरा बाबा रूद्रानंद में माथा टेका ,अखंड धुने का आशीर्वाद लिया और मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाते हुए स्वच्छता की ।
इस दौरान अनुराग ठाकुर को स्वच्छता अभियान चलाते हुए देखकर श्रद्धालुओं ने भी खूब सराहना की और भव्य राम मंदिर निर्माण के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर अनुराग ठाकुर ने सभी श्रद्धालुओं को बधाई भी दी।
उन्होने 22 जनवरी को अपने-अपने गांव में, मोहल्ले में सभी को राम संकीर्तन करने व प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लाइव देखने का आग्रह भी किया।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि हम सब के जीवन में जो एक बहुत बड़ा ऐतिहासिक दिन आ रहा है, जिसको लंबे संघर्ष के बाद प्राप्त किया गया है। अनेक लोगों ने बलिदान दिया है ,लंबा संघर्ष किया है, जो हम सबके लिए प्रेरणा है।
उन्होंने कहा कि 14 वर्ष के बाद भगवान श्री राम अयोध्या लौटे थे और अब 500 वर्ष के लंबे संघर्ष के बाद वह भव्य मंदिर में रामलल्ला के रूप में आ रहे हैं। इसका पूरे विश्व में स्वागत किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ राजनीतिक दल केवल राजनीतिक मंशा से श्री राम मंदिर कार्यक्रम का विरोध भी कर रहे हैं, निमंत्रण भी स्वीकार नहीं कर रहे हैं और इस कार्यक्रम से दूरी बना रहे हैं ।
उन्होंने कहा कि यह श्री राम मंदिर का कार्यक्रम है यह आस्था का, सनातन का, धर्म का कार्यक्रम है इसलिए किसी को भी श्री राम मंदिर के निर्माण को लेकर इस प्रकार का व्यवहार नहीं करना चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार/विकास/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।