एलआईसी अधिकारी ने रिटायरमेंट पर किया दो लाख का दान
ऊना, 30 नवंबर (हि. स.)। भारतीय जीवन बीमा निगम में 35 वर्ष लंबी सराहनीय सेवाएं देने पर सहायक प्रबंधक यौगेश कौशल गुरूवार को सेवानिवृत हो गए। यौगेश कौशल ने अपनी सेवानिवृति पर ऊना जिला की गरीब व मेधावी छात्राओं की शिक्षा के लिए दो लाख रूपए की राशि देने का निर्णय लिया है। यौगेश कौशल ने अपनी सेवानिवृति पर आयोजित कार्यक्रम में यह राशि क्षेत्र की अग्रणी सामाजिक संस्था हिमोत्कर्ष साहित्य, संस्कृति एवं जनकल्याण परिषद को भेंट की।
इस राशि से प्राप्त होने वाले ब्याज से हिमोत्कर्ष परिषद द्वारा मेधावी छात्राओं को हर वर्ष छात्रवृतियां प्रदान की जाएगी। यौगेश कौशल के इस कदम की सभी ने भूरि-भूरि प्रशंसा की है। इससे पहले गुरूवार दोपहर को स्थानीय एलआईसी कार्यालय में यौगेश कौशल के सहायक प्रबंधक के पद से सेवानिवृत होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
इसमें हिमोत्कर्ष परिषद के प्रदेशाध्यक्ष जतिंद्र कंवर, प्रदेश महासचिव नरेश सैणी, डा.रविंद्र सूद, संयुक्त सचिव व एसबीए मनोज कंवर व अन्य सदस्यों ने यौगेश कौशल व उनकी धर्मपत्नि दीपशिखा कौशल को सम्मानित किया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। जबकि एलआईसी ऊना शाखा के वरिष्ठ प्रबंधक एसएस चौधरी,सहायक प्रबंधक सुनील राणा,राकेश शर्मा,शैली शर्मा, लक्ष चब्बा व अन्य स्टाफ सदस्यों ने यौगेश कौशल को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
भारतीय जीवन बीमा निगम में सहायक प्रबंधक के पद पर कार्यरत यौगेश कौशल ने निगम में 35 वर्ष सराहनीय सेवाएं दी। करीब 33 वर्ष यौगेश कौशल ऊना शाखा के अग्रणी विकास अधिकारी रहे,वहीं पिछले दो वर्षो से सहायक प्रबंधक के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे। यौगेश कौशल विभिन्न सामाजिक एवं खेल संस्थाओं से भी जुड़े है।
हिन्दुस्थान समाचार/विकास
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।