यूएई में डिलीवरी राइडर्स व वेयरहाउस हेल्पर के साक्षात्कार 18 दिसंबर को
मंडी, 15 दिसंबर (हि.स.)। संयुक्त अरब अमीरात यूएई में नून फूड एलएलसी किराना एवं खाद्य वितरण के लिए डिलीवरी राइडर्स तथा वेयरहाउस हेल्पर के पदों पर भर्ती के लिए मंडी और कुल्लू जिलों के पूर्व पंजीकृत आवेदकों के साक्षात्कार 18 दिसंबर को आयोजित किए जाएंगे। साक्षात्कार क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय मंडी खलियार में सुबह 10 बजे से लिए जाएंगे। क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी मंडी अक्षय कुमार ने बताया कि यह भर्तियां श्रम, रोजगार एवं ओवरसीज प्लेसमेंट विभाग, हिमाचल प्रदेश के माध्यम से हिमाचल प्रदेश राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम (एचपीएसईडीसी) द्वारा जेएसडीसी ग्रुप ऑफ कंपनीज के जरिए की जा रही हैं। साक्षात्कार में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों का पूर्व पंजीकरण अनिवार्य है तथा वैध पासपोर्ट के बिना किसी भी अभ्यर्थी को साक्षात्कार में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि साक्षात्कार के लिए अभ्यर्थियों को वैध पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, रिज्यूम, सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र, दो पासपोर्ट साइज फोटो तथा रोजगार कार्यालय का पंजीकरण प्रमाण पत्र साथ लाना अनिवार्य होगा। बिना पूर्व पंजीकरण के किसी भी अभ्यर्थी को साक्षात्कार में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी। वैध पासपोर्ट का होना अनिवार्य शर्त है।
उन्होंने बताया कि डिलीवरी राइडर्स के पदों के लिए चयनित अभ्यर्थियों को 2500 दिरहम मासिक वेतन के साथ कमीशन एवं टिप्स प्रदान किए जाएंगे, जिससे कुल आय लगभग 70,000 से 1,00,000 रुपये प्रतिमाह तक हो सकती है। ड्यूटी समय 10 घंटे, सप्ताह में 6 दिन और सुबह-शाम की शिफ्ट में रहेगा। न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास तथा बेसिक इंग्लिश का ज्ञान अनिवार्य है। आयु सीमा 20 से 37 वर्ष निर्धारित की गई है। अभ्यर्थी के चेहरे व गर्दन पर टैटू नहीं होना चाहिए तथा रंग-अंधता स्वीकार्य नहीं है। क्लीन शेव आवश्यक है, पगड़ी स्वीकार्य है, लेकिन वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना अनिवार्य होगा। अभ्यर्थी के पास गियर वाली मोटरसाइकिल का वैध ड्राइविंग लाइसेंस कम से कम एक वर्ष के लिए मान्य होना चाहिए। यूएई ड्राइविंग लाइसेंस तैनाती के बाद प्रदान किया जाएगा, जिसके लिए कुल 5500 दिरहम शुल्क निर्धारित है। इसमें से 1000 दिरहम प्रस्थान के समय तथा शेष 4500 दिरहम 500 दिरहम की नौ मासिक किस्तों में वेतन से काटे जाएंगे।
अक्षय कुमार ने बताया कि वेयरहाउस हेल्पर/मददगार के पदों के लिए 1400 दिरहम मासिक वेतन के साथ आवास एवं यातायात सुविधा प्रदान की जाएगी, जो भारतीय मुद्रा में लगभग 33,500 रुपये के बराबर है। इन पदों के लिए ड्यूटी समय 12 घंटे, सप्ताह में 6 दिन रहेगा। न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास तथा बेसिक इंग्लिश का ज्ञान अनिवार्य है। आयु सीमा 21 से 30 वर्ष निर्धारित की गई है और इन पदों के लिए केवल पुरुष अभ्यर्थी ही पात्र होंगे। रोजगार अधिकारी ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को भारत सरकार के विदेश मंत्रालय द्वारा अनुमोदित 35,400 रुपये (जीएसटी सहित) तथा 1500 रुपये चिकित्सा शुल्क का भुगतान करना होगा। अधिक जानकारी के लिए फोन नंबर 01905-235508 पर संपर्क किया जा सकता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा

