स्कूटी और कार में भिड़ंत, एक घायल
शिमला, 16 मई (हि.स.)। शहर के मुख्य चौराहे विक्ट्री टनल के पास गुरूवार को एक स्कूटी और कार में टक्कर हो गई। इस दौरान स्कूटी सवार को गंभीर चोटें आई, उसे इलाज के लिए आईजीएमसी ले जाया गया। जानकारी के अनुसार गुरूवार सुबह विक्ट्री टनल के पास तेज रफ्तार कार और स्कूटी में जोरदार टक्कर हुई। इससे दोनों तरफ लंबा जाम लग गया।
हालांकि, कुछ देर के बाद पुलिस कर्मियों ने गाड़ी और स्कूटी को बीच सड़क से किनारे पर हटाया। इसके बाद ही ट्रैफिक सुचारू रूप से चल पाया। पुलिस ने हादसे को लेकर मामला दर्ज कर लिया और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्ट्या हादसे की वजह कार चालक की लापरवाही सामने आई है।
गौर रहे कि शहर में इन दिनों तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने वालों के चालान काटे जा रहे है। इसके बावजूद भी लोग तेज रफ्तार में गाड़ी चलाना नहीं छोड़ रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल
/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।