दो आईपीएस अधिकारी बदले, अभिषेक बने बद्दी के एसडीपीओ

WhatsApp Channel Join Now
दो आईपीएस अधिकारी बदले, अभिषेक बने बद्दी के एसडीपीओ


दो आईपीएस अधिकारी बदले, अभिषेक बने बद्दी के एसडीपीओ


शिमला, 1 अक्टूबर (हि.स.)। प्रदेश सरकार ने मंगलवार को दो आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। कमांडेट होमगार्ड, सिविल डिफेंस एंड फायर सर्विसेज शिमला राजेश कुमार को एसपी (लीव रिजर्व) पुलिस हैडक्वार्टर शिमला तबदील किया गया है। इसके अलावा एसडीपीओ अंब के लिए बदले गए आईपीएस अधिकारी अभिषेक को बद्दी का एसडीपीओ तैनात किया गया है। वहीं एसडीपीओ बद्दी रहे एचपीएस अधिकारी खजाना राम को तुरंत पुलिस हैडक्वार्टर रिपोर्ट करने के आदेश हुए हैं। इसके अलावा प्रदेश सरकार ने एचपीएस अधिकारी नरेश कुमार जो होमगार्ड डायरेक्टरेट, सिविल डिफेंस एंड फायर सर्विसेज शिमला में कमांडेट तैनात हैं, को पुलिस हैडक्वार्टर शिमला में एसपी (लीव रिजर्व) पर भेजा गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story