पांवटा साहिब में ओवरलोड ट्रॉला पलटने से बड़ा हादसा टला
नाहन, 18 अप्रैल (हि.स.)। जिला सिरमाैर के पांवटा साहिब मेंशुक्रवार को एक बड़ा हादसा उस समय टल गया जब खनन सामग्री से भरा एक ओवरलोड ट्रॉला अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। हालांकि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन सड़क पर यातायात काफी देर तक प्रभावित रहा।
मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रॉला तेज रफ्तार में था और एक मोड़ पर चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे वह पलट गया। गनीमत यह रही कि उस समय सड़क पर न तो कोई पैदल यात्री था और न ही अन्य वाहन, वरना दुर्घटना गंभीर रूप ले सकती थी।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि खनन वाहनों की आवाजाही रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक ही अनुमत है, लेकिन ट्रॉला चालक नियमों की खुलकर अनदेखी कर रहे हैं। क्षेत्रवासियों का कहना है कि उन्होंने कई बार इस मुद्दे को लेकर शिकायत की, मगर अब तक कोई सख्त कार्रवाई नहीं हुई है।
घटना के बाद लोगों में खासा रोष देखा गया और उन्होंने प्रशासन से मांग की कि ओवरलोड वाहनों और समय सीमा के उल्लंघन पर सख्त कदम उठाए जाएं,ताकि भविष्य में किसी बड़े हादसे से बचा जा सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

