पांवटा साहिब के  देवीनगर में स्कूल की दीवार से टकराया बेकाबू ट्राला, बड़ा हादसा टला

WhatsApp Channel Join Now

नाहन, 17 जनवरी (हि.स.)। पांवटा साहिब के देवीनगर स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय के समीप शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। स्कूल के पास से गुजर रहा एक ट्राला अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया और विद्यालय की दीवार से जा टकराया। गनीमत यह रही कि यह घटना स्कूल खुलने से पहले हुई, अन्यथा जान-माल का भारी नुकसान हो सकता था।

हादसे में विद्यालय की बाहरी दीवारें क्षतिग्रस्त हो गईं। सुबह जब शिक्षक और नन्हे-मुन्ने बच्चे स्कूल पहुंचे तो टूटी दीवारें देखकर कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। विद्यालय में छोटे-छोटे बच्चे पढ़ते हैं और यदि यह हादसा कुछ देर बाद होता तो बच्चों की जान को गंभीर खतरा हो सकता था।

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने गहरी चिंता व्यक्त करते हुए स्कूल के आसपास भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने तथा सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है। लोगों का कहना है कि पांवटा साहिब क्षेत्र में इस प्रकार की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं—कभी किसी घर पर वाहन चढ़ जाता है तो कभी किसी सार्वजनिक संस्थान को नुकसान पहुंचता है।

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने गहरी चिंता व्यक्त करते हुए स्कूल के आसपास भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने तथा सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है। लोगों का कहना है कि पांवटा साहिब क्षेत्र में इस प्रकार की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं—कभी किसी घर पर वाहन चढ़ जाता है तो कभी किसी सार्वजनिक संस्थान को नुकसान पहुंचता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

Share this story