पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को दी गई श्रद्धांजलि

WhatsApp Channel Join Now
पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को दी गई श्रद्धांजलि


शिमला, 25 अप्रैल (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों की याद में शुक्रवार को शिमला में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में राज्य सचिवालय परिसर में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगतों को श्रद्धांजलि दी गई।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हमला बेहद निंदनीय और कायरतापूर्ण है। उन्होंने कहा कि इस दुखद अवसर पर हम सभी पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं और इस संकट की घड़ी में पूरा देश उनके साथ खड़ा है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राज्य के सभी उपायुक्त कार्यालयों में भी मौन धारण कर शोक व्यक्त किया गया।

श्रद्धांजलि कार्यक्रम में राज्य सरकार के कई वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

वहीं उपायुक्त कार्यालय शिमला के बचत भवन सभागार में भी पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों की आत्मा की शांति के लिए शोक सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान उपस्थित सभी लोगों ने मृतकों की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा।

उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

Share this story