ममहात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को दी श्रद्धांजलि

WhatsApp Channel Join Now

हमीरपुर, 2 अक्टूबर (हि.स.)। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के उपलक्ष्य पर बुधवार को जिले भर में दोनों महान विभूतियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

जिला प्रशासन और नगर परिषद हमीरपुर की ओर से सुबह सात बजे यहां गांधी चौक पर आयोजित कार्यक्रम में कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया, जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुमन भारती, एडीएम राहुल चौहान, एसडीएम संजीत ठाकुर, नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अजमेर सिंह ठाकुर, परिषद के पदाधिकारियों एवं पार्षदों, विभिन्न विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों, कांग्रेस पार्टी और सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों तथा शहर के अन्य गणमान्य नागरिकों ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि अर्पित की।

उन्होंने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया तथा देश के लिए उनके अमूल्य योगदान का स्मरण किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story