पर्यटकों के लिए नए साल में लांच होगा प्लेटिनम कार्ड, मिलेंगे बेहतर ऑफर

WhatsApp Channel Join Now


धर्मशाला, 28 दिसंबर (हि.स.)। हिमाचल में पर्यटन विकास को लेकर हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) की ओर से नए वर्ष के उपलक्ष्य में प्लैटिनम कार्ड योजना लांच की जा रही है। नए साल में बार-बार हिमाचल आने वाले पर्यटकों को पर्यटन विकास निगम की ओर से विशेष सुविधाएं व छूट प्रदान की जाएगी। इसके अलावा भी राज्य में पर्यटन विकास को लेकर विभिन्न योजनाओं को नए वर्ष से शुरू किए जाने को लेकर घोषणा कर दी गई है। वहीं, मेक माई ट्रिप के साथ हुए एग्रीमेंट के तहत दो करोड़ एचपीटीडीसी खाते में जमा हो गए हैं। इसके अलावा विभिन्न 197 एमओयू से एचपीटीडीसी ने सवा करोड़ रुपए कमाए हैं। साथ ही विभिन्न साधनों से अब लगातार कमाई में बढ़ौतरी हो रही है।

हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम एचपीटीडीसी की ओर से अपना रेवेन्यू बढ़ाने की रणनीति और कस्टमर लॉयल्टी पहलों के तहत, बार-बार यात्रा करने वालों और संस्थागत ग्राहकों के लिए एक प्लैटिनम कार्ड लांच करेगा। यह कार्ड पर्यटकों को खास फायदे प्रदान करेगा। जिसमें कमरा टैरिफ पर छूट, प्रायोरिटी बुकिंग, कॉम्प्लिमेंट्री सेवाएं, खास डाइनिंग ऑफर और मौसमी प्रमोशनल सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। प्लैटिनम कार्ड को बार-बार आने वाले ग्राहकों, कॉर्पोरेट क्लाइंट्स और लंबे समय तक रुकने वाले टूरिस्ट को आकर्षित करने के लिए डिजाईन किया गया है। यह ब्रांड के प्रति वफादारी भी बढ़ाएगा, और ग्राहकों को प्राइवेट होटलों के बजाय एचपीटीडीसी प्रॉपर्टीज को चुनने के लिए प्रोत्साहित करेगा। इसके साथ ही आधुनिक डिजिटल उम्मीदों के साथ तालमेल बिठाने के लिए, एचपीटीडीसी अपने अधिकारिक वेब पोर्टल को और अधिक आकर्षक, यूजर-फ्रेंडली और तकनीकी रूप से एडवांस्ड बनाने के लिए उसका व्यापक रूप से नया रूप दे रहा है। नया वेब पोर्टल निगम की सेवाओं के लिए एक केंद्रीय डिजिटल हब के रूप में काम करेगा, जो ओटीए पार्टनरशिप को पूरा करेगा, और साथ ही डायरेक्ट बुकिंग और ब्रांड पहचान को मजबूत करेगा। धार्मिक और मंदिर पर्यटन पैकेज के लिए आईआरसीटीसी के साथ सहयोग किया जा रहा है। मंदिर पर्यटन पैकेज डिजाईन करने और बढ़ावा देने के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन के साथ टाई-अप करने की प्रक्रिया में है।

वहीं, निदेशक मंडल द्वारा हुई बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार, निगम कर्मचारी प्रोत्साहन नीति बनाने की प्रक्रिया में है, जिसके तहत वित्तीय लक्ष्यों से अधिक आय उत्पन्न करने वाली इकाइयों में काम करने वाले निगम के कर्मचारियों को पांच प्रतिशत प्रोत्साहन देने का प्रस्ताव बनाया गया है। वहीं, निगम की ओर से कुछ यूनिट्स, जैसे होटल हमीर, हमीरपुर, होटल हॉलिडे होम, शिमला, होटल मेघदूत, कियारीघाट, होटल रेणुका, रेणुकाजी और होटल ज्वालाजी आदि के रेनोवेशन का काम जल्द ही शुरू किया जा रहा है, जिसके लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, और काम सफल कॉन्ट्रैक्टर को दे दिया गया है।

उधर, इस संबंध में हिमाचल पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने बताया कि पर्यटन विकास के लिए विभिन्न योजनाएं बनाकर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश को पर्यटन क्षेत्र में विश्व मानचित्र में स्थापित किए जाने के लिए कार्य किया जा रहा है। इसके प्रभाव निगम के विभिन्न कार्यों व कमाई में भी देखने को मिल रहा है।

एचपीटीडीसी ने किया बड़ा बिजनेस

निगम का वर्ष 2024-25 के लिए जेनरेटेड रेवेन्यू 10867.03 लाख रुपए रहा। जनवरी 2024 से कॉर्पोरेट ऑफिस सहित सभी यूनिट्स में ई-ऑफिस सफलतापूर्वक लागू किया है और रोजाना का फाइल वर्क ई-ऑफिस के माध्यम से किया जा रहा है। कॉर्पोरेशन के पास मेक माई ट्रिप के साथ हुए समझौते के तहत दो करोड़ रुपए का एडवांस जमा किया है। एचपीटीडीसी ने निजी/सरकारी संगठनों के साथ 197 एमओयू साइन किए हैं। 13 नवंबर 2025 के पहले हफ़्ते तक लगभग एक करोड़,13 लाख, 31 हज़ार 778 रुपए का कुल बिजनेस किया है। साथ ही बाहरी कार्यक्रमों की कैटरिंग से निगम ने 99 लाख 75 हज़ार 400 यानि एक करोड़ रुपए के करीब कमाई कर ली है।

करोड़ों के बजट से सुधारीकरण का कार्य

पर्यटन निगम की ओर से करोड़ों रुपए के बजट से अपनी संपतियों के सौंदर्यकरण व सुधारीकरण का कार्य भी किया जा रहा है। इसमें होटल रोहतांग मनालसू को 36 करोड़ 19 लाख, नग्गर कैसेल कुल्लू को आठ लाख 64 हज़ार व होटल सिल्वर मून कुल्लू का 20 लाख 58 हज़ार से कार्य किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया

Share this story