पत्थरों से लदा टिप्पर खाई में गिरा, चालक की मौत
शिमला,12 अप्रैल (हि.स.)। शहर के ढली थाना क्षेत्र में पत्थरों से लदा एक टिप्पर अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। हादसे में टिप्पर चालक की मौके पर मौत हो गई। यह हादसा गुरुवार रात ठेला नामक स्थान पर हुआ। ढली पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
टिप्पर के चालक की पहचान शिमला के मैहली निवास पूर्ण सिंह के रूप में की गई है। रात को टिप्पर पत्थर लेकर शिमला की तरफ जा रहा था। इस बीच ठेला के पास टिप्पर सड़क से नीचे खाई में जा गिरा। सूचना मिलने पर देर रात पुलिस की टीम माैके पर पहुंची और टिप्पर के चालक को मृत अवस्था में पाया गया।
एएसपी शिमला नवनीत ने शुक्रवार को बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस हादसे को लेकर ढली थाना में मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल
/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।