प्रदेश में तीन एचएएस अधिकारियों के तबादले

WhatsApp Channel Join Now
प्रदेश में तीन एचएएस अधिकारियों के तबादले


शिमला, 11 अक्टूबर (हि.स.)। प्रदेश सरकार ने तीन एचएएस अधिकारियों के तबादले किये हैं। इसके अलावा एक अधिकारी को नई तैनाती दी है। मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना की तरफ से इस सम्बंध में गुरूवार देर सांय अधिसूचना जारी हुई है। इसके मुताबिक एचएएस अधिकारी मनोज कुमार को राज्य अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम शिमला में प्रबंध निदेशक, नरेश कुमार को संयुक्त सचिव जलशक्ति विभाग और कृष्ण कुमार शर्मा को संयुक्त निदेशक डिजिटल टेक्नॉलाजी एवं गर्वनेंस के पद पर स्थानांतरित कर दिया है। नियुक्ति के लिए प्रतीक्षारत एचएएस अधिकारी अभिषेक बरवाल को तहसीलदार कल्पा नियुक्त किया गया है।

इस बीच प्रदेश सरकार ने डॉ. सुदर्शना नेगी को उद्यान विभाग का उप निदेशक लगाया है। उन्हें शिमला जिला की जिम्मेवारी सौंपी गई है। इससे पूर्व सुदर्शना नेगी उद्यान निदेशालय में बतौर विपणन अधिकारी सेवाएं दे रही थीं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story