तीन दिवसीय राज्य स्तरीय सायरोत्सव सम्पन्न

WhatsApp Channel Join Now
तीन दिवसीय राज्य स्तरीय सायरोत्सव सम्पन्न


सोलन, 19 सितंबर (हि.स.)। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में मनाए जाने वाले मेलों, उत्सवों और त्यौहारों के माध्यम से हमारी समृद्ध संस्कृति और परम्पराएं भावी पीढ़ी तक पहुंचती हैं और हम सभी को मेलों के धार्मिक एवं सामाजिक महत्व को बनाए रखना चाहिए। रोहित ठाकुर बुधवार शाम अर्की उपमण्डल के ऐतिहासिक राज्य स्तरीय सायरोत्सव-2024 की अंतिम सांस्कृतिक संध्या के समापन समारोह को मुख्यातिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थे।

रोहित ठाकुर ने इस अवसर पर राज्य स्तरीय सायरोत्सव की स्मारिका का विमोचन किया। उन्होंने बेबी शो तथा विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित भी किया।

रोहित ठाकुर ने कहा कि हिमाचल की देव संस्कृति पूरे विश्व में अपनी अलग पहचान रखती है। उन्होंने कहा कि हमारी देव संस्कृति हमारी आस्था और परम्परा का संगम है और यह सुनिश्चित बनाया जा रहा है कि देव संस्कृति की परम्परा को सहेज कर रखा जाए। उन्होंने कहा कि समय के साथ मेलों एवं उत्सवों के आयोजन के स्वरूप में बदलाव हुआ है किंतु प्रदेश में परम्पराओं और संस्कृति को अक्षुण्ण रखा जा रहा है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि सायरोत्सव अत्यंत प्राचीन है। यह संतोष का विषय है कि सायर उत्सव की भव्यता और विशिष्टता को बरकरार रखा गया है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि अपनी संस्कृति और परम्परओं को याद रखें और युवा पीढ़ी को इनसे अवगत करवाएं। उन्होंने कहा कि इतिहास की जानकारी और सीख बेहतर भविष्य का निर्माण करती है। रोहित ठाकुर ने कहा कि प्रदेश का समग्र विकास सुनिश्चित बनाने के लिए प्रदेश सरकार नवीन योजनाओं के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि कठिन वित्तीय स्थिति के साथ भी संतुलित विकास सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं को उनके घर-द्वार के समीप गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करना राज्य सरकार का लक्ष्य है। यह प्रयास किया जा रहा है कि प्रदेश में शिक्षा के स्तर को श्रेष्ठतम बनाया जाए। विद्यालयों का युक्तिकरण इसी दिशा में एक प्रयास है ताकि छात्र-अध्यापक अनुपात बेहतर हो और उचित संसाधनों का समुचित दोहन हो सके।उन्होंने कहा कि लगभग 7000 पदों के लम्बित परीक्षा परिणाम सभी प्रक्रियाओं को पूर्ण कर निकाले जा रहे हैं तथा 6200 से अधिक पद भरने की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने कहा कि अध्यापकों के बैच वाइज पद रिकॉर्ड संख्या में भरे गए हैं तथा अन्य पद भरने की प्रक्रिया भी जारी है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर राजकीय महाविद्यालय अर्की में हिन्दी तथा राजनीति विज्ञान विषय में एम.ए. की कक्षाएं आरम्भ की जाएंगी। अर्की क्षेत्र में राजीव गांधी डे-बोर्डिंग विद्यालय के लिए औपचारिकताएं पूर्ण होते ही समुचित धनराशि उपलब्ध करवाई जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संदीप शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story