थोक अनाज करयाना विक्रेता संघ के पांचवीं बार अध्यक्ष बने हरमीत बिट्टू

WhatsApp Channel Join Now
थोक अनाज करयाना विक्रेता संघ के पांचवीं बार अध्यक्ष बने हरमीत बिट्टू


मंडी, 22 दिसंबर (हि.स.)। हरमीत सिंह बिट्टू पांचवीं बार थोक अनाज करयाना विक्रेता संघ के अध्यक्ष बनें। थोक अनाज करयाना विक्रेता संघ की वार्षिक बैठक आयोजित हुई जिसमें शहर के प्रमुख व्यापारी भाइयों ने भाग लिया, सर्वप्रथम महासचिव द्वारा संघ की पिछले वर्ष में हुई गतिविधियों की जानकारी दी गई। तत्पश्चात वर्तमान अध्यक्ष हरमीत सिंह बिट्टू द्वारा अपनी कार्यकारणी का इस्तीफा प्रस्तुत करके अगले चुनाव करवाने के लिए वरिष्ठ व्यापारी महेंद्र गुप्ता को अधिकृत किया गया।

चुनाव प्रक्रिया में भाग लेते हुए सभी उपस्थित व्यापारियों ने सर्वसम्मति से पुनः हरमीत सिंह बिट्टू को अगले पांच वर्ष के कार्यकाल के लिए अध्यक्ष पद के लिए मनोनीत कर दिया और कार्यकारणी विस्तार की जिम्मेवारी भी अध्यक्ष को ही सौंप दी। बैठक में वार्षिक छुट्टियों पर चर्चा करते हुए सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि इस बार ये छुट्टियां 27, 28, 29 और 30 दिसंबर को रहेंगी। जिस दौरान अनाज करयाना के सभी थोक विक्रेताओं की दुकानें पूर्णतय बंद रहेंगी। इसके चलते अध्यक्ष ने सभी खुदरा व्यापारियों और सामान्य ग्राहकों से अनुरोध किया कि अपनी आवश्यक खरीददारी समय रहते कर लें ताकि किसी भी तरह की होने वाली असुविधा से बचा जा सके।

कार्यकारणी विस्तार में इकबाल सिंह पैटर्न, महेंद्र गुप्ता सलाहकार, शैलेंद्र सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष, साहिल महाजन उपाध्यक्ष, सुखविंदर सिंह महासचिव, हरचरण सिंह कोषाध्यक्ष, भारत गुप्ता सह सचिव और पारस गुप्ता को संगठन सचिव बनाया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा

Share this story