183 करोड़ रुपए से अधिक के बिके शराब के ठेके
कुल्लू, 06 मार्च (हि.स.)। कुल्लू व लाहौल स्पीति जिला के खुरदरा शराब ठेकों की नीलामी उपायुक्त एवं जिला स्तरीय नीलामी के अध्यक्ष तोरुल एस रवीश अध्यक्षता में सम्पन हुई। छ यूनिटो की नीलामी का विभाग द्वारा आरक्षित मूल्य 1,73,07,38,015 रुपये निर्धारित गया था। जबकि उच्चतम बोली 1,83,91,51,980,रूपये पर बोलीदाता द्वारा लगाई गई। जोकि निर्धारित आरक्षित मूल्य से 10,84,13,965 रुपये अधिक रहा। जो आरक्षित मूल्य से 6.26 प्रतिशत अधिक है।
आईपीओ उपायुक्त राज्य आबकारी एवं कराधान तथा जिला प्रभारी नरेंद्र सेन ने बताया कि यूनिट 1 निरमण्ड की नीलामी 8,85, 95 ,971 रुपये ,जबकि यूनिट 2 आनी की नीलामी 10, 54,00,009 रुपये में हुई ।इसी प्रकार यूनिट नंबर 3 भुंतर ,बंजार व कसोल की नीलामी 49,99 00,000 रुपये, यूनिट नंबर 4 ढालपुर, पतलीकुल व नग्गर की नीलामी 38,51,00 ,000 रुपये में और यूनिट नंबर 5 ए मनाली ,लाहौल स्पीति व पांगी की नीलामी 76,00,5 1,000 में हुई और यूनिट संख्या 6 भुंतर झोल भट्टी की नीलामी एक लाख 5 हजार में बिका।
हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल
/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।