हिमाचल में चार दिन बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी, ऊना का पारा 38 डिग्री पहुंचा
शिमला, 25 अप्रैल (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश में पारे में आ रहे उछाल के बीच मौसम फिर कड़े तेवर दिखाएगा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले चार दिन तक पूरे प्रदेश में मौसम खराब रहेगा। साथ ही बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी कर दिया है। विभाग ने 26, 28 व 29 अप्रैल को येलो अलर्ट जबकि 27 अप्रैल के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 27 अप्रैल को राज्य में भारी वर्षा और ओलावृष्टि होने की चेतावनी दी गई है। अगले चार दिन मैदानी व मध्यपर्वतीय इलाकों में आसमानी बिजली कड़कने और अंधड़ चलने की भी आशंका है। 30 अप्रैल तक राज्य में मौसम खराब रहेगा। इस दौरान उच्च पर्वतीय इलाकों लाहौल-स्पीति, किन्नौर, कुल्लू और चम्बा में बर्फ़बारी होने की संभावना है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान ने किसानों-बागवानों
की चिंता बढ़ा दी है। उन्हें ओलावृष्टि से फसलों को होने वाले नुकसान का डर सता रहा है। राज्य के मैदानी भागों में इन दिनों गेहूं की कटाई का काम चल रहा है। ऐसे में इस दौरान बादलों के बरसने से बड़े पैमाने पर गेहूं की फसल बर्बाद हो सकती है। पिछले दिनों शिमला और कुल्लू जिलों के सेब बाहुल्य इलाकों में हुई ओलावृष्टि से सेब की फसल को नुकसान पहुंचा है।
बीते 24 घण्टों के दौरान राज्य के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि व वर्षा हुई है। सियोबाग व सांगला में 15-15 मिलीमीटर, बंजार में 13, वांगटु में 11, कल्पा व सैंज में 9, रिकांगपिओ व रामपुर बुशहर में 7 सेंटीमीटर वर्षा रिकार्ड हुई है।
इस बीच गुरूवार को भी राज्य के अधिकतर हिस्सों में धूप खिलने से तापमान में उछाल आया और सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। राज्य के चार शहरों का दिन का पारा 35 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया है। ऊना में अधिकतम तापमान 37.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। हमीरपुर में अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री, बिलासपुर में 36.2 डिग्री, धौला कुआं में 36.3 डिग्री बरठीं में 34.5 डिग्री, सुंदर नगर में 33 डिग्री मंडी में 32.9 डिग्री, कांगड़ा में 33 डिग्री, नाहन में 32.5 डिग्री, चंबा में 32.3 डिग्री शिमला में 23.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
अब आने वाले दिनों में मौसम बिगड़ने से पारे में गिरावट आएगी और मैदानी इलाकों में लोगों को गर्मी से निजात मिलेगी। दूसरी तरफ पहाड़ी इलाकों में पिछले दिनों हुई बर्फ़बारी से प्रदेश में ठंड की वापसी हुई है। लाहौल स्पीति के केलंग में न्यूनतम पारा सबसे कम 2.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा किन्नौर के कल्पा में 3.2, कुल्लू के मनाली में 4.6 डिग्री और शिमला के कुफ़री में 9.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल
/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।