हिमाचल में बढ़ा गर्मी का प्रकोप, 10 से बरसेंगे बादल, पहाड़ों पर गिरेगी बर्फ

हिमाचल में बढ़ा गर्मी का प्रकोप, 10 से बरसेंगे बादल, पहाड़ों पर गिरेगी बर्फ
WhatsApp Channel Join Now
हिमाचल में बढ़ा गर्मी का प्रकोप, 10 से बरसेंगे बादल, पहाड़ों पर गिरेगी बर्फ


शिमला, 05 अप्रैल (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश में मौसम शुष्क बना हुआ है। दिन के समय तेज धूप से गर्मी का प्रकोप बढ़ने लगा है। मैदानी इलाकों में दिन की धूप अभी से असहनीय हो गई है और पारा 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। हालांकि सुबह-शाम मौसम सुहावना बना हुआ है।

राज्य में सात से नौ अप्रैल तक मौसम के साफ रहने से गर्मी का असर और बढ़ेगा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 10 अप्रैल से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा और मौसम में बदलाव आएगा।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निर्देशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि अगले 24 घण्टों यानी छह अप्रैल को पहाड़ी इलाकों में बारिश-बर्फ़बारी की संभावना है, जबकि मैदानी हिस्सों में मौसम साफ रहेगा। सात से नौ अप्रैल तक पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा। इससे गर्मी का असर और बढ़ेगा। 10 अप्रैल को पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बादलों के बरसने का अनुमान है। 11 अप्रैल को भी समूचे प्रदेश में मौसम खराब रहेगा और मैदानी व मध्यवर्ती क्षेत्रों में बारिश और उच्च पर्वतीय इलाकों में बर्फ़बारी हो सकती है। हालांकि इस दौरान खराब मौसम को लेकर किसी तरह का अलर्ट जारी नहीं किया गया है।

बादलों के बरसने से तापमान में गिरावट आएगी और मैदानी इलाकों में पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों को निजात मिलेगी। बीते 24 घण्टों में राज्य में कहीं भी बर्फ़बारी नहीं हुई। इस दौरान कुछ क्षेत्रों में छिटपुट वर्षा हुई।

शिमला और मनाली सहित सात शहरों के पारे में आया उछाल

मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक राज्य के सात शहरों का न्यूनतम तापमान सामान्य से ऊपर बना हुआ है। इनमें शिमला, मनाली, पालमपुर, डल्हौजी, भुंतर, कल्पा और धर्मशाला शहर शामिल हैं। लाहौल स्पीति जिला का मुख्यालय केलांग सबसे ठंडा शहर रहा, जहां न्यूनतम तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इसके अलावा शिमला में न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री, सुंदरनगर व भुंतर में 10.2 डिग्री, कल्पा में 4 डिग्री, धर्मशाला में 15.3 डिग्री, ऊना में 11.8 डिग्री, नाहन में 16.7 डिग्री, पालमपुर में 13.5 डिग्री, सोलन में 10.5 डिग्री, मनाली में 8.5 डिग्री, कांगड़ा में 12 डिग्री, मंडी में 10.1 डिग्री, बिलासपुर में 11.3 डिग्री, चंबा में 11.1 डिग्री, डलहौजी में 12.4 डिग्री, ज्योग्राफी में 14.1 डिग्री, कुफ़री में 9.1 डिग्री, कुकुमसेरी में 1.3 डिग्री, नारकंडा में 6.5 डिग्री, रिकांगपिओ में 7.5 डिग्री,

धौलाकुआं में 13.8 डिग्री, बरठी में 10 डिग्री, कसौली में 15.7 डिग्री और सराहन में 9.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं अधिकतम तापमान की बात करें तो राज्य के आधा दर्जन शहरों का पारा 30 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रिकार्ड हुआ है। 35 डिग्री सेल्सियस के साथ ऊना सबसे गर्म स्थल रहा।

बर्फ़बारी से अवरुद्ध तीन एनएच और 162 सड़कें नहीं हुईं बहाल

हिमाचल प्रदेश के उच्च पर्वतीय इलाकों में पिछले दिनों हुई भारी बर्फबारी से ठप पड़ी कई सड़कें अभी तक बहाल नहीं हो पाई हैं। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार सुबह तक राज्य में तीन नेशनल हाइवे और 162 सड़कें अवरुद्ध रहीं। इनमें दो नेशनल हाइवे और 154 सड़कें लाहौल-स्पीति जिला में बंद हैं। कुल्लू जिला में पांच सड़के और एक नेशनल हाईवे ठप है। चंबा कांगड़ा और किन्नौर जिलों में एक-एक सड़क बंद पड़ी है।

हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story