तकनीकी विवि का एनएसएस का सात दिवसीय शिविर शुरू
हमीरपुर, 22 जनवरी । स्थानीय हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना ( एनएसएस) इकाई का सात दिवसीय शिविर सोमवार से शुरू हो गया। एनएसएस शिविर में 50 स्वयंसेवी भाग ले रहे हैं।
एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी आयुष गुलेरिया और डॉ मीना कुमारी ने कहा कि शिविर 28 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा। शिविर में विभिन्न प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन होगा और श्रमदान भी किया जाएगा। पहले दिन स्वयंसेवियों ने तकनीकी विवि परिसर के मुख्य द्वार व आसपास की सफाई की। इसके अलावा परिसर में स्थापित मंदिर की सफाई के बाद सजावट की। कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि 23 से 27 जनवरी तक प्रतिदिन एक अतिथि व्याख्यान भी होगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।