तकनीकी विवि में तीन दिसंबर से शुरू होंगी परीक्षाएं

WhatsApp Channel Join Now

हमीरपुर, 30 नवंबर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर की परीक्षाएं तीन दिसंबर से शुरू होगी। तकनीकी विवि के परीक्षा नियंत्रक कमल देव सिंह कंवर ने कहा कि परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। उन्होंने कहा कि स्नातक और स्नातकोत्तर कक्षा के नियमित सेमेस्टर और रि-अपीयर की परीक्षाएं तीन दिसंबर से शुरू होगी, जो जनवरी माह तक चलेगी। परीक्षा तिथि से संबंधित ब्याेरा विस्तारपूर्वक तकनीकी विवि की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि स्नातक की परीक्षाओं में बीटेक, बी आर्क, बीसीए, बीबीए, बीएससी एचएम एंड सीटी, बीएचएमसीटी शामिल हैं, जबकि स्नातकोत्तर की परीक्षाओं में एमसीए, एमटेक, एमबीए, एमएससी पर्यावरण विज्ञान, भौतिकी विज्ञान, एमबीए पर्यटन, एमए/एमएससी योग के नियमित सेमेस्टर और रि-अपीयर अभ्यर्थियों की परीक्षा प्रस्तावित हैं। इसके अलावा स्नातक और स्नातकोत्तर के एनएस और सीबीसीएस स्कीम के थ्योरी और प्रैक्टिकल की परीक्षाएं होगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story