प्रदेश का बजट विकासोन्मुखी एवं जनहितैषी : संजय अवस्थी

प्रदेश का बजट विकासोन्मुखी एवं जनहितैषी : संजय अवस्थी
WhatsApp Channel Join Now
प्रदेश का बजट विकासोन्मुखी एवं जनहितैषी : संजय अवस्थी


सोलन, 17 फरवरी ( हि. स.) । मुख्यमंत्री द्वारा अपने दूसरे बजट में न केवल सभी वर्गों की आशाओं और अपेक्षाओं को पूरा करने का प्रयास किया गया है अपितु यह भी सुनिश्चित बनाया गया है कि प्रदेश के विकास के लिए समुचित धनराशि उपलब्ध हो। सोलन ज़िला के परवाणु, कुनिहार और वाकनाघाट में स्थापित सब्जी मण्डियों के उन्नयन की घोषणा से पूरे ज़िला सहित आस-पास के ज़िलों के किसान भी लाभान्वित होंगे । प्रदेश की सब्जी मण्डियों के डिजिटीकरण से किसानों को सही समय पर अपने उत्पाद का मूल्य मिलने में सहायता होगी। मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा शनिवार को पेश हुए बजट को विकासोन्मुखी एवं जनहितैषी बताया है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के घोषित 69 आदर्श स्वास्थ्य संस्थानों में आधुनिक उपकरणों की खरीद के लिए प्रति संस्थान एक-एक करोड़ रुपए की घोषणा ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए वरदार सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में राज्य में 88 करोड़ रुपए व्यय कर पंचायत स्तर पर 493 पुस्तकालय स्थापित करने से ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों को उनके घर-द्वार के समीप बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी।

संजय अवस्थी ने कहा कि डिजिटल मीडिया पॉलिसी-2024 के कार्यान्वयन से वेब चैनल और न्यूज़ वेबसाईट सहित सोशन मीडिया के माध्यम से सकारात्मक जानकारी का प्रसार करने वाले लाभान्वित होंगे ।

उन्होंने कहा कि बीते वर्ष आई आपदा के कारण कठिन परिस्थितियों से उबरते हुए प्रदेश सरकार हिमाचल को ठोस विकास की ओर ले जा रही है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अपने मंत्रिमण्डल के सहयोगियों, प्रदेश के अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा जन-जन के सहयोग से विपरीत परिस्थितियों से उबरकर समृद्ध और विकसित हिमाचल की परिकल्पना को साकार करने के लिए सतत् कार्यशील है और इस दिशा में प्रदेश सरकार का यह द्वितीय बजट मील का पत्थर सिद्ध होगा।

हिन्दुस्थान समाचार / संदीप

/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story