प्राकृतिक आपदा से प्रभावित श्रमिकों को हर संभव सहायता करवाई जाएगी उपलब्ध : नरदेव सिंह

WhatsApp Channel Join Now
प्राकृतिक आपदा से प्रभावित श्रमिकों को हर संभव सहायता करवाई जाएगी उपलब्ध : नरदेव सिंह


मंडी, 04 जुलाई (हि.स.)। मंडी जिला में बादल फटने व भारी बारिश से जो पंजीकृत श्रमिक प्रभावित हुए हैं, उन्हें प्रदेश सरकार के निर्देशों पर हिमाचल प्रदेश कामगार बोर्ड द्वारा हरसंभव सहायता उपलब्ध करवायी जाएगी। हिमाचल प्रदेश कामगार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष नरदेव सिंह कंवर ने इस संबंध में जिला श्रम अधिकारी मंडी को निर्देश दिए हैं कि वह जिला के उन पंजीकृत कामगारों की पहचान करें, जिनके इस प्राकृतिक आपदा से नुकसान हुआ है।

उन्होंने बताया कि इस आपदा से जिन कामगारों के घर क्षतिग्रस्त हुए हैं, उन्हें कामगार बोर्ड द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के तहत उचित धनराशि उपलब्ध करवाई जायेगी। उन्होंने बताया कि कामगार कल्याण बोर्ड द्वारा वर्तमान में 14 योजनाओं के अंतर्गत कामगारों को लाभान्वित किया जा रहा है। नरदेव सिंह कंवर ने बताया कि कामगार बोर्ड के कर्मचारी दीपक कुमार तथा नरेंद्र कुमार के घर भी इस प्राकृतिक आपदा से क्षतिग्रस्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि इन कर्मचारियों को भी कामगार बोर्ड द्वारा हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा

Share this story