बॉटनी विभाग द्वारा एम.एससी. बॉटनी छात्रों के लिए शैक्षिक यात्रा का आयोजन
मंडी, 9 अप्रैल (हि.स.)। सरदार पटेल यूनिविर्सटी के बॉटनी विभाग ने एम.एससी. बोटनी छात्रों के लिए एक ज्ञानवर्धक शैक्षिक यात्रा का आयोजन किया। जिसमें छात्रों को प्रसिद्ध जी.बी. पंत नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन एनवायरनमेंट, मौहल कुल्लू और अंजनी महादेव, सोलंग वैली, कुल्लू का दौरा कराया गया। छात्रों ने हिमालय क्षेत्र की समृद्ध जैव विविधता का अन्वेषण किया और पारिस्थितिकी संरक्षण और पर्यावरणीय चुनौतियों के बारे में मूल्यवान ज्ञान प्राप्त किया। उपकुलपति, प्रोफेसर ललित कुमार अवस्थी ने शैक्षिक यात्राओं के आयोजन के लिए संकाय को प्रोत्साहित किया और छात्रों को संरक्षण एवं पर्यावरण विज्ञान के बेहतर समझ के लिए इनका महत्व बताया।
उन्होंने इस प्रकार की शैक्षिक पहलों के महत्व को रेखांकित किया और भविष्य में छात्रों के शैक्षिक और अनुभवजन्य अधिगम को बढ़ावा देने के लिए ऐसे और कार्यक्रमों के आयोजन का अपना संकल्प व्यक्त किया, ताकि छात्रों को प्रकृति और इसके संरक्षण के प्रति गहरी समझ प्राप्त हो सके। यात्रा के दौरान, इंजीनियर राकेश कुमार सिंह, वैज्ञानिक और प्रमुख, ने हिमालय क्षेत्र में जैव विविधता संरक्षण और पर्यावरण स्थिति पर महत्वपूर्ण जानकारी दी। छात्रों को विभिन्न महत्वपूर्ण क्षेत्रों का दौरा करने का अवसर मिला, जिसमें आर्बोरेटम, नर्सरी क्षेत्र, कागज पुनर्चक्रण इकाई, पर्यावरणीय निगरानी इकाई और रिमोट सेंसिंग इकाई शामिल थीं। इसके अतिरिक्त, इस यात्रा ने छात्रों को सोलंग वैली की जैव विविधता और कुल्लू जिले में अंजनी महादेव के सांस्कृतिक धरोहर का अन्वेषण करने का भी अवसर प्रदान किया। यह अनूठा अनुभव छात्रों को क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण प्रयासों की गहरी समझ प्राप्त करने में मददगार साबित हुआ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा

