एसपीयू मंडी सप्लीमेंट्री परिणाम में अनियमितताओं को लेकर एनएसयूआई ने सौंपा ज्ञापन

WhatsApp Channel Join Now
एसपीयू मंडी सप्लीमेंट्री परिणाम में अनियमितताओं को लेकर एनएसयूआई ने सौंपा ज्ञापन


मंडी, 06 जनवरी (हि.स.)। सरदार पटेल विश्वविद्यालय, मंडी द्वारा घोषित सप्लीमेंट्री परीक्षा परिणाम में सामने आई गंभीर अनियमितताओं को लेकर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन जिला मंडी ने विश्वविद्यालय प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से छात्रों के परिणामों में हुई त्रुटियों पर कड़ा विरोध दर्ज करवाया गया।

एनएसयूआई कैंपस प्रभारी कर्ण सिंह ने बताया कि बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने पेपर देने के बावजूद परिणाम में अनुपस्थित, शून्य या बहुत कम अंक दर्शाए जाने की शिकायतें दर्ज करवाई हैं। वहीं कई छात्र पुनर्मूल्यांकन में उत्तीर्ण होने के बावजूद सप्लीमेंट्री परिणाम में फेल दिखाए गए हैं। कुछ मामलों में बिना परीक्षा दिए विषयों में भी अंक काटे जाने की बात सामने आई है।

उन्होंने कहा कि उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन व डेटा एंट्री में गंभीर लापरवाही और तकनीकी खामियां हैं, जिससे छात्रों का भविष्य प्रभावित हो रहा है। संगठन ने सभी विवादित उत्तर पुस्तिकाओं का तत्काल पुनर्मूल्यांकन, गलत प्रविष्टियों में सुधार की मांग की है। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो छात्रों के हित में आंदोलन किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा

Share this story