मंडी जिला की सोनल ठाकुर ने राज्य स्तरीय क्रॉस कंट्री में जीता गोल्ड
मंडी, 16 दिसंबर (हि.स.)। मंडी जिला की पीएम श्री राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौंतड़ा के होनहार खिलाड़ी अपने उत्कृष्ट खेल के चलते स्कूल व क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं। स्कूल की खिलाड़ी छात्रा सोनल ठाकुर ने बीते रविवार को पड्डल मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय क्रॉस कंट्री मे भाग लेते हुए अंडर-16 आयु वर्ग में गोल्ड मैडल हासिल किया कर स्कूल और अपने माता-पिता का नाम रोशन किया । सोनल ठाकुर जोगिंदरनगर उपमंडल की रोपापधर पंचायत के सेलण गाँव की है।
बता दें कि सोनल ठाकुर ने पिछले साल ने अंडर-14 आयु वर्ग की एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भी 600 मीटर और 400 मीटर दौड़ में भग लेते हुए गोल्ड मैडल हासिल किए थे और स्टेट बेस्ट एथलीट गर्ल्स सैक्शन में रही थी और राष्ट्रीय स्तर पर हिमाचल का प्रतिनिधत्व किया था। इसके साथ ही सोनल ने अंडर-14 गर्ल्स खो- खो में भी नेशनल लेवल में भाग ले चुकी है। उनकी इस उपलब्धि के लिए प्रधानाचार्य वीरेन्द्र पाल सिंह, डीपीई संतोष ठाकुर, पीईटी धर्म सिंह, राजेंद्र सिंह, एसएमसी व स्थानीय पाठशाला के स्टाफ ने सोनल ठाकुर व उसके माता- पिता को इस शानदार उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।
उधर अपनी इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए सोनल ठाकुर ने कहा कि उनका सपना देश के लिए खेलना है, जिसके लिए वह अपने प्रशिक्षक व पीईटी की देखरेख में खूब पसीना बहा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा

