राष्ट्रीय स्काटे हाकी में मंडी की नवासियों ने जीता गोल्ड मेडल

WhatsApp Channel Join Now
राष्ट्रीय स्काटे हाकी में मंडी की नवासियों ने जीता गोल्ड मेडल


मंडी, 15 दिसंबर (हि.स.)। विशाखापटन में आयोजित राष्ट्रीय स्काटे हॉकी प्रतियोगिता में मंडी की नवासियों वैष्णवी और आर्या ने लड़कियों के जुनियर वर्ग में पंजाब की ओर से खेलते हुए गोल्ड मेडल जीता है। इससे पूर्व इन दोनों जुड़वां बहनों ने एशियन में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए रजत पदक जीता। जबकि इंटरनेश्नल गेम्स इटली में भाग लिया। जिसमें आर्या भारत की ओर सबसे ज्यादा गोल करने वाली और दुनिया की आठवीं खिलाड़ी बनीं। ये दोनों खिलाड़ी मंडी के मशहूर रंगकर्मी पारस वैद्य की भानजियां और सुमित सहगल और रचना की जुड़वां बेटियां है। विशाखापटन में हुए टुर्नामेंट में इन्होंने चंडीगढ़ को 2-1, हरियाणा को 4-0, तेलंगाना को 8-0, कर्नाटका को 4-1 और तामिलनाडू को 13-0 से पराजित कर ये जीत हासिल की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा

Share this story