मंडी में सीनियर कबड्डी खिलाड़ियों के ट्रायल संपन्न, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए टीम चयन

WhatsApp Channel Join Now
मंडी में सीनियर कबड्डी खिलाड़ियों के ट्रायल संपन्न, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए टीम चयन


मंडी, 28 दिसंबर (हि.स.)। मंडी के पड्डल ग्राउंड में रविवार को सीनियर वर्ग के लड़कों के लिए राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के ट्रायल आयोजित किए गए। यह राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 4, 5 और 6 जनवरी को कांगड़ा जिला के नूरपुर में आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर जिला कबड्डी एसोसिएशन के प्रधान श्यामलाल ने बताया कि मंडी जिला की 14 सदस्यीय सीनियर टीम इस प्रतियोगिता में भाग लेगी। ट्रायल के दौरान जिन खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है, उन्हें चयनकर्ताओं द्वारा प्रतियोगिता में खेलने का अवसर दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि यह ट्रायल जिला कबड्डी एसोसिएशन के चेयरमैन टेकचंद शर्मा की देखरेख में संपन्न हुए। वहीं, जिला कबड्डी एसोसिएशन के सचिव नेत्र सिंह ठाकुर ने जानकारी दी कि ट्रायल में कुल 40 खिलाड़ियों ने भाग लिया। चयनित खिलाड़ियों के लिए जिला कबड्डी संगठन द्वारा सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा।

नेत्र सिंह ठाकुर ने यह भी बताया कि इस वर्ष जूनियर वर्ग की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मंडी के राजगढ़ में आयोजित की गई थी, जिसमें लड़कियों की श्रेणी में सोमा देवी और लड़कों की श्रेणी में निलेश कुमार का राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। दोनों खिलाड़ी हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस मौके पर हिमाचल प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन के जॉइंट सेक्रेटरी प्रेम सिंह ठाकुर सहित मोलक राम, धर्मपाल ठाकुर, सुरेश, कुमार विपिन कटवाल, विनोद कुमार और संगठन के कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा

Share this story