मंडी की दीक्षा ने रोशन किया हिमाचल का नाम, पेंचक सिलाट में जीता गोल्ड

WhatsApp Channel Join Now
मंडी की दीक्षा ने रोशन किया हिमाचल का नाम, पेंचक सिलाट में जीता गोल्ड


मंडी, 12 दिसंबर (हि.स.)। इंडियन पेंचक सिलाट फेडरेशन के तत्वधान से पेंचक सिलाट एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश द्वारा जिला मंडी के बैडमिंटन हॉल पड्डल में दो दिवसीय 6 वीं राज्य स्तरीय पेचक सिलाट मार्शल आर्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जिला मंडी के तहसील लडभड़ोल के गांव छोटी बाग पंडोल की दीक्षा ने जूनियर अंडर-17 गर्ल्स प्रतियोगिता में 47 किलोग्राम में गोल्ड मेडल जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। दीक्षा पहले भी इस तरह की कई प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपना अच्छा प्रदर्शन दे चुकी हैं तथा नेशनल लेवल में तीसरी बार अपना बेहतरीन प्रदर्शन दे चुकी हैं। वर्तमान में दीक्षा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बैजनाथ में 11वीं कक्षा की छात्रा है। उनके पिता पवन कुमार निजी कंपनी में कार्यरत हैं तथा माता रीना देवी गृहणी है। दीक्षा की इस उपलब्धि से समूचे लडभड़ोल क्षेत्र में खुशी का माहौल है। हिमांग मार्शल आर्ट एकेडमी जोगिंदरनगर के सेंसाई राकेश कुमार व अध्यक्ष जोगिंदर सिंह आजाद ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर सभी जिला संघों, कोच, अभिभावकों और खिलाड़ियों का आभार व्यक्त किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा

Share this story