डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल जवाहर नगर, मंडी के विद्यार्थियों का राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन

WhatsApp Channel Join Now
डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल जवाहर नगर, मंडी के विद्यार्थियों का राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन


मंडी, 16 जनवरी (हि.स.)। डीएवी कॉलेज मैनेजिंग कमेटी, नई दिल्ली द्वारा 4 जनवरी से 12 जनवरी तक डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स टूर्नामेंट का आयोजन देश के विभिन्न स्थानों—हरिद्वार, रांची, रायपुर छत्तीसगढ़, दिल्ली एवं हैदराबाद—में किया गया, जिसमें हिमाचल प्रदेश के सभी डीएवी विद्यालयों के खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल जवाहर नगर, मंडी के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए कुल 19 पदक अर्जित कर विद्यालय का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया।

एथलेटिक्स प्रतियोगिता में विद्यालय के खिलाड़ी सूर्य ठाकुर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण पदक प्राप्त किए, जबकि विशाल ने एक कांस्य पदक जीतकर विद्यालय की पदक तालिका को सुदृढ़ किया। एरोबिक्स प्रतियोगिता में अंडर-19 बालिका वर्ग में सांवी, एंजेल, खुशी, अनुष्का, श्रेया, अवनी एवं आरुषि की टीम ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया, वहीं अंडर-17 बालक वर्ग में दिव्यांश, आरव, मानित, अथर्व, दिग्विजय, श्रेयांश, कार्तिकेय एवं विदित की टीम ने रजत पदक जीतकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

बॉक्सिंग प्रतियोगिता में अंडर-17 वर्ग में परीक्षित ने रजत पदक तथा अंडर-14 वर्ग में अनिकेत ने कांस्य पदक प्राप्त किया। फुटबॉल अंडर-17 बालक वर्ग में तनीष एवं सिद्धार्थ की टीम ने कांस्य पदक अर्जित कर विद्यालय का नाम रोशन किया। वॉलीबॉल अंडर-19 बालिका वर्ग में मन्नत ठाकुर ने रजत पदक प्राप्त किया, जबकि स्किपिंग रोप अंडर-17 बालिका वर्ग में अमृता ने स्वर्ण पदक जीतकर विद्यालय को गौरव प्रदान किया। टेबल टेनिस अंडर-14 बालक वर्ग में आरव ने रजत पदक प्राप्त किया।

ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भी विद्यालय के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।

अंडर-14 बालक व बालिका वर्ग में रिज्वल ने स्वर्ण पदक, अनाइशा ने रजत पदक तथा समीर, अर्नव ठाकुर एवं भव्यांश ने कांस्य पदक प्राप्त किए। अंडर-17 बालिका वर्ग में दान्या ने कांस्य पदक अर्जित किया। वहीं अंडर-19 बालक व बालिका वर्ग में वासुदेव ने स्वर्ण, रोहित भारद्वाज ने रजत तथा मान्या सैनी ने कांस्य पदक जीतकर विद्यालय का मान बढ़ाया।

इस प्रकार डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल जवाहर नगर, मंडी के विद्यार्थियों ने इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कुल 6 स्वर्ण, 5 रजत एवं 8 कांस्य पदक जीतकर विद्यालय को गौरवशाली उपलब्धि दिलाई। इस टूर्नामेंट को सफल बनाने में विद्यालय के शारीरिक शिक्षा के अध्यापकों का पूर्ण योगदान रहा। इस सफलता पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री के. एस. गुलेरिया जी ने सभी खिलाड़ियों, खेल प्रशिक्षकों एवं अभिभावकों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत, अनुशासन एवं खेलों के प्रति समर्पण का परिणाम है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा

Share this story